गैर राजग दलों की एकजुटता से भाजपा भयभीत : सिंघवी

Edited By vasudha,Updated: 26 May, 2018 07:50 PM

singhvi says bjp is frightened by the unity of non nda parties

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज कहा कि भाजपा भयाक्रांत है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले गैर राजग दल साथ आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भगवा दल के सहयोगी साथ छोड़ रहे हैं और सत्तारूढ़ पार्टी ‘ डूबते हुए जहाज’ की तरह...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज कहा कि भाजपा भयाक्रांत है क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले गैर राजग दल साथ आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भगवा दल के सहयोगी साथ छोड़ रहे हैं और सत्तारूढ़ पार्टी ‘ डूबते हुए जहाज’ की तरह हो रही है। कांग्रेस नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंकड़ों के हिसाब से सच है कि बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा जीती है। 

सिंघवी ने कहा कि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मतों का बंटवारा नहीं हो। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में एच डी कुमारस्वामी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी और (बसपा प्रमुख) मायावती का आना और पांच उपचुनावों के लिए उत्तरप्रदेश में चिर-प्रतिद्वंद्वी मायावती और अखिलेश यादव का साथ आना छोटी बात नहीं है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गैर राजग दलों के साथ आने की संभावना पर वे (भाजपा) भयाक्रांत हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!