सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी को दिया झटका

Edited By shukdev,Updated: 08 Oct, 2018 07:42 PM

sitaram yechury shocks rahul gandhi

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी के विपक्षी एकता के प्रयासों को झटका दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की विपक्षी एकता को यह बड़ा झटका है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि महागठबंधन बनाने के प्रयास हकीकत से दूर हैं।...

नई दिल्ली: माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राहुल गांधी के विपक्षी एकता के प्रयासों को झटका दिया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की विपक्षी एकता को यह बड़ा झटका है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि महागठबंधन बनाने के प्रयास हकीकत से दूर हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन संभव नहीं है। येचुरी ने सोमवार को माकपा की तीन दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक के बाद इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की केंद्रीय समिति ने अलग-अलग राज्यों में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ आपसी समझ के आधार पर चुनावी सहयोग कायम करने का फैसला किया है।

PunjabKesariपश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनावी सहयोग वाले दलों में कांग्रेस को भी शामिल करने के सवाल पर येचुरी ने कहा, ‘माकपा केन्द्रीय समिति ने आगामी लोकसभा और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तीन मुख्य लक्ष्य तय किए हैं। पहला भाजपा को हराना, दूसरा माकपा को मजबूत करना और तीसरा चुनाव के बाद वैकल्पिक धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन करना।’

उन्होंने कहा कि इसकी प्राप्ति के लिए प्रत्येक राज्य में विभिन्न दलों के साथ सीट आधारित चुनावी सहयोग कायम किया जाएगा। येचुरी ने कहा कि त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबले वाली ऐसी सीटों पर जहां माकपा अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी, भाजपा उम्मीदवार को हराने में सक्षम दल का समर्थन करेगी। केन्द्रीय समिति के अन्य फैसलों के बारे में येचुरी ने बताया कि पार्टी ने केरल के सबरीमाला मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सबरीमाला मामले में कांग्रेस ने न्यायालय के फैसले का तो स्वागत किया है लेकिन केरल में भाजपा और आरएसएस द्वारा इस फैसले के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन की भागीदार है। केन्द्रीय समिति ने इससे धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ भाजपा आरएसएस की मुहिम को मिलने वाले लाभ के प्रति कांग्रेस को आगाह किया है।

PunjabKesariयेचुरी ने बताया कि केन्द्रीय समिति की बैठक में भाजपा शासित त्रिपुरा के स्थानीय निकाय चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई गड़बडिय़ों, गुजरात में बाहरी राज्यों के लोगों पर हो रहे हमलों, असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) में भारतीय नागरिकों के नाम छूटने, लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में गड़बड़ी और जम्मू कश्मीर में माकपा सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों की गैरमौजूदगी के बावजूद स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि राफेल सौदे में भारी पैमाने पर गड़बडिय़ों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग को लेकर आगामी 24 अक्तूबर से वाम दलों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मुहिम का माकपा भी हिस्सा होगी।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!