सीतारमण बोली, घरेलू रक्षा उत्पादन पर ध्यान दे रही सरकार

Edited By Yaspal,Updated: 23 Jan, 2019 06:17 PM

sitharaman dialect government focusing on domestic defense production

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है ताकि सशस्त्र सेनाओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो रक्षा कोरिडोर बनाने...

चेन्नईः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकार घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है ताकि सशस्त्र सेनाओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो रक्षा कोरिडोर बनाने का फैसला किया है-एक तमिलनाडु में और दूसरा उत्तरप्रदेश में।

सीतारमण ने कहा कि वर्तमान में कई निर्माता हैं जो अपने कल-पुर्जों को देश के बाहर कई बड़े निर्माताओं को निर्यात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा क्यों है कि हम इन उपकरणों का निर्माण अपने देश में नहीं कर सकते? और इसी कारण हमने कोरीडोर की घोषणा की है, हमने विदेशों से कई निर्माताओं को बुलाया है, वे अपनी इकाई स्थापित करने के लिए स्थान चुन सकते हैं और रक्षा उपकरणों का उत्पादन शुरू कर सकते हैं।’’
PunjabKesari
तमिलनाडु सरकार के दूसरे वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने पिछले वर्ष राज्य में आयोजित रक्षा प्रदर्शनी को याद किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद कई उद्योगों ने राज्य में रक्षा से जुड़े उत्पादन में रूचि लेना शुरू किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बृहद् औद्योगिकीकरण के लिए केंद्र सरकार तमिलनाडु का पूरा सहयोग करेगी।

इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु की करीब 35 कंपनियों ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोयम्बटूर में एलएमडब्ल्यू की तरफ से रक्षा उपकरण निर्माण इकाई और एयरोस्पेस का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कई परियोजनाएं बनाई जानी हैं।’’

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!