बजट पर PM मोदी की बैठक से सीतारमण रहीं गायब, कांग्रेस ने कसा तंज

Edited By shukdev,Updated: 09 Jan, 2020 10:18 PM

sitharaman missing from pm modi s meeting on budget congress tightened

कांग्रेस ने नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नीति आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मौजूद नहीं होने को लेकर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में निर्मला को भी बुलाया जाए। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा,‘यहां एक सुझाव है। अगली बार बजट से पहले होने वाली बैठक में वित्त मंत्री को भी आमंत्रित करने के बारे में विचार किया जाए।' उसने नीति आयोग की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए तंज किया,‘एक महिला के जिम्मे जो काम है, उसे पूरा करने के लिए कितने पुरुष मौजूद हैं।' 

PunjabKesari
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए कहा,‘ आर्थिक स्थिति गंभीर और खतरनाक है। सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति में लगी है, उसे कोई चिंता नहीं है।' रमेश ने कहा,‘प्रधानमंत्री को स्वीकार करना चाहिए कि उनकी आर्थिक नीति विफल रही है। वह मनमोहन सिंह से बात करें। अगर वो हमसें पूछेंगे तो हम उन्हें जरूर बताएंगे कि क्या क्या करना होगा।'

PunjabKesari
गौरतलब है प्रधानमंत्री ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों, निजी इक्विटी और वेंचर कैपिटलिस्ट, कारोबारियों और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया और भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और इसमें फिर से तेज वृद्धि की राह पर लौटने की पूरी क्षमता है। प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे विभिन्न मुद्दों पर अलग अलग पक्षों के साथ पिछले कुछ दिनों में ही 12 बैठकें की हैं।

PunjabKesari
बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया,‘भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर दृढ़! आज अर्थशास्त्रियों, कारोबारियों और विभिन्न क्षेत्रों के नीतिगत विशेषज्ञों के साथ विस्तृत विषयों पर चर्चा हुई। ऐसा मेलजोल राष्ट्रीय प्रगति के लिए अच्छा है।'
 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!