वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- मोदी जी की सरकार सूटकेस वाली सरकार नहीं है

Edited By Yaspal,Updated: 20 Jul, 2019 09:22 PM

sitharaman said that the government of modi is not a government with suitcases

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को चेन्नई दौरे पर थीं। यहां उन्होंने एक बार फिर यह बताया कि वे बजट की प्रतिलिपि को लाल कपड़े में लपेटकर संसद क्यों पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि अब सूटकेस वाली सरकार...

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि वह इस बार बजट प्रस्तुत करने के दिन चमड़े के सूटकेस की जगह लाल रंग के कपड़े का बस्ता यह संदेश देने के लिए लेकर गयी थीं कि नरेंद्र मोदी सरकार में 'सूटकेसों के आदान-प्रदान' की संस्कृति नहीं चलती है।

वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार चेन्नई आयीं सीतारमण ने शहर में नागरतार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को संबोधित किया। यह उद्योग मंडल एक अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक सम्मेलन कर रहा है। वित्त मंत्री ने नागरतार समुदाय की व्यापार पद्धतियों को लेकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बजट के दिन उनका चमड़े का सूटकेस लेकर नहीं जाना खबर बन गया।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि पांच जुलाई को चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करने से पहले सीतारमण चमड़े की सूटकेस की जगह लाल रंग का बस्ता लिए नजर आईं। उनकी यह तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर छा गयी। उन्होंने कहा, ''चमड़े का बैग लेकर नहीं जाना खबर बन गया। उसमें कुछ भी नहीं है...यह एक संकेत है। यह एक छोटा सा संदेश है। जब भी मैं सूटकेस के बारे में सोचती हूं तो मेरे दिमाग में कुछ और चीजें आती हैं। हमारी सरकार सूटकेसों के आदान-प्रदान में शामिल नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''इन्हीं कारणों से वह सूटकेस लेकर नहीं गयीं। इस सरकार में सूटकेस लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इस सरकार ने निविदा प्रणाली का विस्तार किया है।'' सीतारमण ने कहा, ''मैंने (बजट पत्रों के) उस बस्ते को फाइल की तरह लेकर गयी थी। यह भी विवाद का विषय बन गया कि मैंने इसलिए सूटकेस नहीं लिया क्योंकि वह चमड़े का बना होता है। ...नहीं श्रीमान,.. मैंने इतना नहीं सोचा था।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!