कश्मीर में सामान्य हो रहे हैं हालात, लोगों की आवाजाही बढ़ी

Edited By ,Updated: 08 Nov, 2016 02:53 PM

situation getting normal in kashmir

कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण मंगलवार को लगातार 123वें दिन भी आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण मंगलवार को लगातार 123वें दिन भी आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। हालांकि, श्रीनगर समेत कश्मीर के प्रमुख शहरों में लोगों की आवाजाही और यातायात में इजाफ ा हुआ है, जो घाटी में हालात सामान्य होने का संकेत है।


अधिकारियों ने बताया कि अलगाववादियों के आदेशों को तवज्जो नहीं देते हुए श्रीनगर समेत घाटी के अन्य शहरों में अधिकाधिक लोग बाहर निकलेए बसों को छोडक़र अन्य सार्वजनिक वाहन भी अधिक संख्या में सडक़ों पर उतरे।
व्यावसायिक इलाके लाल चौक समेत शहर के सिविल लाइन्स इलाके और अन्य बाहरी इलाकों में बड़ी संख्या में टैक्सी, ऑटोरिक्शा और निजी कारें सडक़ों पर निकलीं। कई जिला मुख्यालयों को जोडऩे वाले मार्गों पर जिलों के मध्य चलने वाली कैब भी चलीण् अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अन्य शहरों में भी यातायात में इजाफ ा देखा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में कुछ दुकानें भी खुलीं और बैंकों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ीण् उन्होंने बताया कि कश्मीर में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है, हालांकि कानून व्यवस्था को कायम रखने और लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए कुछ संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
अलगाववादी समर्थित हड़ताल के कारण घाटी में अन्य स्थानों पर दुकानेंए फ्यूल स्टेशन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अलगाववादियों ने शाम 4 बजे से हड़ताल में 15 घंटे की छूट दी है, जिसके चलते ये प्रतिष्ठान शाम तक खुल सकते हैं।


8 जुलाई को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी को मार गिराने के बाद से कश्मीर घाटी में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं।
घाटी में जारी आंदोलन की अगुआई कर रहे अलगाववादियों ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी के आवास पर सभी पक्षकारों की बैठक बुलाई है। इसमें आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगीण् जारी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए सभी पक्षकारों को विश्वास में लेने की मांग उठी थी।


एक संयुक्त वक्तव्य में अलगाववादियों ने कहा है कि कारोबारियोंए शिक्षाविदें, ट्रांसपोर्टर, नागरिक समाज के लोगए धार्मिकए सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनए बार एसोसिएशन और दूसरे क्षेत्रों के लोगों को हैदरपुरा में भविष्य के कदम पर फैसला लेने के लिए आमंत्रित किया गया। इससे पहले, इसी दिन हुर्रियत के दोनों धड़ों के प्रमुख गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक ने गिलानी के आवास पर मुलाकात की थीए जिसके दौरान सभी पक्षकारों को आमंत्रित करने का फैसला लिया गयाण् घाटी में जारी अशांति में अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत 85 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई हजार लोग घायल हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!