जम्मू के सरोर में माहौल खराब करने की कोशिश, गोवंश हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव, इंटरनेट बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Apr, 2018 06:31 PM

situation tensed in jammu s sarore

आसिफा रेप और हत्या मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि जम्मू में फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई। बिशनाह के सरोर क्षेत्र में गोवंश के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

जम्मू/साम्बा : सरोर इलाके में मंगलवार सुबह दो बछड़ों के क्षतविक्षत शव मिलने के बाद तनाव फैल गया। जम्मू जिले की बिश्नाह तहसील में आते सरोर गांव में एक बैंक्वेट हॉल के पीछे खाली प्लॉट में दो बछड़ों के शव पाए गए जिसके बाद लोग भडक़ गए इन शवों के साथ साम्बा जिले के सरोर अड्डा में राजमार्ग पर आगए व जम्मू-पठानकोट राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया। करीब दो घंटोंं तक प्रदर्शनकारी राजमार्ग पर डटे रहे और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। दोषियों को फौरन गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर लोग करीब राजमार्ग पर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर-साम्बा राजिन्द्र सिंह तारा, ए.डी.सी.-जम्मू अरूण मन्हास, एस.एस.पी.-जम्मू विवेक गुप्ता, एस.एस.पी.-साम्बा अनिल मगोत्रा, एस.पी. रमेश कोतवाल सहित कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को जांच का आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। 


    जानकारी के अनुसार आज कुछ स्थानीय लोगों ने करीब 100 मीटर की दूरी पर पड़े दो बछड़ों के शव देखे जिनमें से एक के शरीर पर गोली दागे जैसे घाव थे जबकि दूसरे के कान व गला रेता गया था। इसकी खबर फैलते ही लोगों ने सरोर में विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में राजमार्ग पर आ पहुंचे। अधिकारियों के बार-बार आश्वासन के भी यह नहीं माने करीब दो घंटे तक अड़े रहने के बाद भाजपा विधायक गंगा भी लोगों के बीच पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों को हर हाल में पकड़ा जाएगा लेकिन उनका भाषण खत्म खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों बछड़ों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाने लगा तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जबाव में पुलिस ने भी उग्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पहले तो लाठीचार्ज किया व बाद में आंसुगैस के गोले भी छोड़े। करीब आधे घंटे तक पथराव के बाद स्थिति सामान्य हुई व राजमार्ग को सुचारू किया जा सका। पथराव में एस.एच.ओ. सहित कई पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें भी आई जबकि पुलिस की जिप्सी सहित कई निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त होगए। 


साम्बा के साथ-साथ जम्मू व कठुआ जिलों में इंटरनेट ठप्प
जिले के सरोर इलाके में दुधारू पशुओं के शव मिलने के बाद भडक़े रोष को देखते हुए प्रशासन द्वारा साम्बा के साथ लगतें जम्मू व कठुआ जिलों में एतिहात के तौर पर इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी। प्रदर्शनकारियों द्वारा राजमार्ग पर धरना देने के बाद हालात बिगडऩे की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सभी मोबाईल कम्पनियों की इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी ताकि शरारती तत्व भडक़ाऊ मैसेज, फोटो अथवा वीडियो न शेयर कर पाएं। 


हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को खराब करने की साजिश:गंगा
भाजपा विधायक चंद्र प्रकाश गंगा ने आरोप लगाया कि यह घटना साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश है लेकिन अमन के दुश्मन इस प्रकार की घृणित गतिविधियों से हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को खराब करने की साजिश है लेकिन देश व समाज विरोधी तत्व इसमें कामयाब नहीं होने पाएंगे। साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश करार देते हुए उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत इन बछड़ों को यहां लाकर गोली मारी गई है व हलाल कर फेंका गया है ताकि माहौल को खराब किया जा सके। 


डिवकॉम और आई.जी.पी भी सरोर अड्डा पहुंचे 
बाद में जम्मू के मंडलायुक्त भी पुलिस महानिरीक्षक एस.डी. सिंह के साथ सरोर अड्डा पहुंचे और स्थानीन पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायज़ा लिया। इन अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों व विधायक से बात कर मामले की पूरी जानकारी ली व पुलिस अधिकारियों से मामले की जल्द जांच करने को भी कहा। 


मौके पर न खून का निशान न ही सुनी गई आवाज़्र
सरोर में घटनास्थल के हालात सीधे तौर पर किसी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। एक बछड़े का गला व कान रेता गया है जबकि मौके पर खून के निशान नहीं पाए गए। वहीं चंद मीटर की दूरी पर दूसरे बछड़े को कथित तौर पर गोली मारी गई है लेकिन इस स्थान से 200 गज की दूर पर लोगों के मकान हैं। लोगों का कहना था कि उन्होंने इलाके में गोली चलने जैसी कोई आवाज ही नहीं सुनी ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: इन बछड़ा़ें को मारने के बा यहां फेंका गया है। हालांकि यह जांच का विषय है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!