कश्मीर में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए, J&K में कुल संख्या हुई 55

Edited By rajesh kumar,Updated: 31 Mar, 2020 04:07 PM

six new cases of corona virus have been reported in kashmir

कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं जिससे जम्मू कश्मीर में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। मरीजों में 10 वर्षीय एक बालक भी शामिल है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के संपर्क में आ...

श्रीनगर: कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं जिससे जम्मू कश्मीर में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। मरीजों में 10 वर्षीय एक बालक भी शामिल है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के संपर्क में आ गया था।

 


सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने एक ट्वीट में बताया, ‘कश्मीर संभाग में कोरोना वायरस के छह नए सामने आए हैं। ये सभी पहले इस वायरस से संक्रमित पाये गये लोगों के संपर्क में थे। इस बीच जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में उन लोगों का पता लगाए जाने का काम जारी है जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आये थे। कृपया सहयोग कीजिये।'

PunjabKesari
जम्मू कश्मीर में इन मामलों को मिलाकर इस महामारी के मामलों की संख्या 55 हो गई है। इस केन्द्र शासित प्रदेश में 51 लोगों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की मौत हो गई और दो अन्य स्वस्थ हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में 11,500 से अधिक लोग पृथक केन्द्रों या अपने घरों में निगरानी में है। केन्द्र शासित प्रदेश में 722 लोगों की जांच की गई है। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 10 वर्षीय बालक के पिता ने आरोप लगाया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

PunjabKesari
पिता ने कहा, ‘वह (बालक) 23 मार्च को एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आ गया था जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और 28 मार्च को उसमें लक्षण दिखाई देने लगे।' उन्होंने कहा कि वह अपने पुत्र कोएसएमएचएस अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे चेस्ट डिजीज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।' उन्होंने कहा, ‘सीडी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रैनावाड़ी के जेएलएनएम अस्पताल भेज दिया जहां से फिर उसे जांच के लिए एसकेआईएमएस भेजा गया। नमूने लेने के बाद डॉक्टरों ने मुझे बालक को घर में पृथक रखने के लिए कहा। अब जांच में बालक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है।' बालक के पिता ने आशंका जताई है कि उसके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो सकते हैं।

 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!