कर्नाटक में दीवार पर लिखे मिले ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

Edited By Yaspal,Updated: 01 Mar, 2020 08:54 PM

slogans in support of pakistan found on the wall in karnataka

कर्नाटक के कलबुर्गी में रविवार की सुबह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और दीवार पर मोदी विरोधी टिप्पणी करने की एक और घटना सामने आई है, जिसके पीछे जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि साठ गुम्बज...

बेंगलुरुः कर्नाटक के कलबुर्गी में रविवार की सुबह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और दीवार पर मोदी विरोधी टिप्पणी करने की एक और घटना सामने आई है, जिसके पीछे जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि साठ गुम्बज इलाके में स्थित एक घर की दीवार पर अंग्रेजी में लिखे गए शब्दों में पाकिस्तान की प्रशंसा की गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक' टिप्पणी की गई है, जो शायद शनिवार रात को लिखी गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर घटनास्थल का दौरा किया, जिसके बाद पुलिस ने लिखे हुए शब्दों को मिटा दिया। इस करतूत के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने कहा कि जांच के तहत क्षेत्र से लिए गए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि लोगों के एक समूह ने उत्तर कर्नाटक के कलबुर्गी में चौक पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया, जिसमें मांग की गई कि राष्ट्र विरोधी कृत्य करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हाल ही में हुबली के बुड़ारसिंगी गांव में एक सरकारी स्कूल की दीवार और दरवाजे पर ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद'' और ‘‘टीपू सुल्तान एस.'' (टीपू सुल्तान स्कूल) जैसे शब्द लिखे हुए मिले थे, जिससे बहुत बड़ा विवाद खड़ा हुआ था और स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
PunjabKesari
एक अन्य घटना में, हुबली में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीर के तीन छात्रों को पिछले महीने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले की पहली वर्षगांठ पर कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाये और सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो पोस्ट किया था।
PunjabKesari
20 फरवरी को अमूल्या लियोना नामक एक लड़की ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक कार्यक्रम में तीन बार ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद'' का नारा लगाया था। उसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि ओवैसी और उसकी पार्टी ने खुद को उससे अलग कर लिया था। विशेष जांच दल द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद उसे अदालत ने पांच मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!