ऑफ द रिकॉर्डः चुनावी राज्यों में कोरोना टीका लगवाने की ‘रफ्तार पड़ी धीमी’

Edited By Pardeep,Updated: 14 Apr, 2021 07:15 AM

slowing down for corona vaccine in electoral states

कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की रफ्तार चुनावी राज्यों में अचानक सुस्त हो गई। असम में एक अप्रैल के मुकाबले 11 अप्रैल को केवल 28 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन की पहली डोज ली। प. बंगाल में ऐसे लोगों की

नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम की रफ्तार चुनावी राज्यों में अचानक सुस्त हो गई। असम में एक अप्रैल के मुकाबले 11 अप्रैल को केवल 28 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन की पहली डोज ली। प. बंगाल में ऐसे लोगों की तादाद घटकर 45 प्रतिशत, तमिलनाडु में 53 प्रतिशत और केरल में 74 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि केंद्रशासित पुड्डुचेरी में वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या एक अप्रैल के मुकाबले 3 गुना थी। 
PunjabKesari
महाराष्ट्र में भी वैक्सीन कार्यक्रम में शामिल होने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है, फिर भी चुनावी राज्यों के मुकाबले सोमवार की सुबह स्थिति बेहतर थी। केरल में एक अप्रैल तक 30.15 लाख से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके थे। इस दिन राज्य में 84,729 लोगों को पहली बार वैक्सीन दी गई। पिछले 12 दिनों में वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर 43.33 लाख हो गई। इस दौरान वैक्सीन कार्यक्रम में शामिल होने वालों की सबसे अधिक 2.09 लाख की संख्या 2 अप्रैल को और सबसे कम 32,493 की संख्या 4 अप्रैल को दर्ज की गई। 
PunjabKesari
तमिलनाडु में भी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या घटती-बढ़ती रही। एक अप्रैल तक यहां 27.57 लाख से अधिक लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके थे और उसी दिन 77,609 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान यहां एक दिन में सर्वाधिक 1.07 लाख लोगों को 10 अप्रैल को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई जबकि सबसे कम 6,372 लोगों को 5 अप्रैल को वैक्सीन लगाई गई। 
PunjabKesari
राज्य में 12 अप्रैल तक वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा 33.16 लाख से आगे निकल गया। प.बंगाल में वैक्सीन लगवाने वालों की तादाद अपेक्षाकृत अधिक दर्ज की गई। यहां एक अप्रैल तक वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके 45.61 लाख में 1.72 लाख नए लोग और शामिल हुए। राज्य में चुनावी सरगर्मी के बीच 5 अप्रैल को सर्वाधिक 3.75 लाख और 11 अप्रैल को सबसे कम 78,322 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। 12 अप्रैल की सुबह राज्य में पहली खुराक ले चुके लोगों की संख्या 70.51 लाख हो गई। 

असम में महीने की पहली तारीख तक वैक्सीन की एक डोज ले चुके 9.08 लाख लोगों में 28,966 नए लोग शामिल हुए। पिछले 11 दिनों में यहां सर्वाधिक 65,815 लोगों को 2 अप्रैल तथा सबसे कम 8177 लोगों को 11 अप्रैल को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। पांचों चुनावी राज्यों में केंद्र के प्रशासनिक नियंत्रण वाले पुड्डुचेरी में महीने की पहली तारीख को यहां 2165 लोगों को वैक्सीन दी गई। पिछले 11 दिनों में सबसे कम 616 लोगों को 6 अप्रैल को और सबसे अधिक 6657 लोगों को 11 अप्रैल को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। 12 अप्रैल तक पहली खुराक ले चुके लोगों की संख्या 93,816 तक पहुंच गई थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!