राहुल गांधी के मन में PM पद के लिए कोई सम्मान नहीं: स्मृति ईरानी

Edited By Anil dev,Updated: 21 Sep, 2018 11:25 AM

smriti irani congress rahul gandhi narendra modi

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी सम्मान नहीं है। यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर...

जयपुर: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी सम्मान नहीं है। यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर ईरानी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी के मन में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई भी सम्मान नहीं है। ईरानी के अनुसार वह प्रधानमंत्री पद का उल्लेख इसलिए कर रही हैं ‘‘क्योंकि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब भी राहुल गांधी ने सार्वजनिक रूप से एक अध्यादेश फाड़ा था।’’ ईरानी के अनुसार,‘‘राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का तब ही सम्मान करते हैं जब गांधी खानदान का कोई वहां बैठा होता है। उनको शायद यह बात आज तक नहीं पची की गुजरात के गरीब गांव में एक साधारण परिवार में जन्मा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री पिछले साढे चार साल से है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए राहुल गांधी की टिप्पणी निंदनीय है।

राहुल ने साधा था मोदी पर निशाना
उल्लेखनीय है कि गांधी ने गुरुवार को डूंगरपुर के पास एक जनसभा में कहा कि देश से एक नई आवाज उठ रही है कि ‘गली गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है। ‘ मंत्री ने कहा कि गांधी से यह पूछा जाना चाहिए कि देश की उन्नति के लिए उनके पास क्या ठोस नीति या कदम है। इससे पूर्व ईरानी ने कारपेट निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गत चार वर्षों में देश में विशेषरूप से मार्केटिंग और ब्रांडिंग सेवाओं की गतिविधियों के माध्यम से पूरे देश में 770 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने डिजाइन और तकनीकी के उन्नयन की ²ष्टि से देश में 740 कार्यशालाएं काउंसिल और कारीगरों के साथ पूरे देश में की है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!