स्मृति ईरानी ने क्रेडाई से कहा, पहली पीढ़ी की महिला ‘डेवलपर' को बढ़ावा दें

Edited By Pardeep,Updated: 15 May, 2023 10:35 PM

smriti irani tells credai to promote first generation women  developers

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को रियल एस्टेट कंपनियों की संस्था क्रेडाई से पहली पीढ़ी की महिला रियल एस्टेट ‘डेवलपर' को बढ़ावा देने को कहा। यहां क्रेडाई महिला एवं युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरानी ने बिल्डरों से...

नई दिल्लीः महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को रियल एस्टेट कंपनियों की संस्था क्रेडाई से पहली पीढ़ी की महिला रियल एस्टेट ‘डेवलपर' को बढ़ावा देने को कहा। यहां क्रेडाई महिला एवं युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरानी ने बिल्डरों से कहा कि वे निर्माण गुणवत्ता से समझौता किए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं को सस्ता रखने पर ध्यान दें। 

उन्होंने नवनिर्वाचित क्रेडाई-राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी से पूछा, ‘‘आप क्रेडाई या गैर-क्रेडाई की कितनी महिला डेवलपर को जानते हैं। आप अधिक से अधिक महिला डेवलपर को कारोबार में लाने के लिए क्रेडाई के रूप में क्या कर रहे हैं।'' 

वर्ष 2023-25 ​​की अवधि के लिए क्रेडाई के अध्यक्ष चुने गए बोमन ईरानी से उन्होंने कहा कि अगर आप अपने कार्यकाल में देश को 100 नई महिला डेवलपर दे सकते हैं...तो आपका कार्यकाल सफल रहेगा।'' मंत्री ने क्रेडाई से युवा महिलाओं सहित युवाओं को पहली पीढ़ी का रियल एस्टेट ‘डेवलपर' बनाने में मदद करने को कहा। इस कार्यक्रम में क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने विकास के लिए संगठन के दृष्टिकोण को साझा किया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!