अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पाक निर्मित स्नाइपर राइफल बरामद, सुरक्षाकर्मियों ने बारूदी सुरंग की जब्त

Edited By vasudha,Updated: 02 Aug, 2019 06:06 PM

sniper rifle recovered on amarnath yatra route

जम्मू कश्मीर सरकार ने आतंकी हमले को देखते हुए अमरनाथ के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने की हिदायत दे दी गई है...

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर सरकार ने आतंकी हमले को देखते हुए अमरनाथ के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर छोड़ने की हिदायत दे दी गई है। दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है, जिसके बाद हमले की आशंका के मद्देनजर इसे रोकने का फैसला लिया गया। 
PunjabKesari

लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन के अनुसार अमरनाथ यात्रा के रुट पर स्नाइपर राइफल मिली है। ये एक एम-24 स्नाइपर राइफल है जो कि एक टेलीस्कोप के साथ बरामद की गई है। इसके अलावा आतंकियों के ठिकाने से एक पाकिस्तानी लैंड माइन भी बरामद की गई है जो कि पाकिस्तानी आर्मी की है। ढिल्लन ने बताया कि  पाकिस्तान द्वारा अमरनाथ यात्रा को आईडी धमाके और यात्रियों पर हमले के जरिये निशाना बनाने की कोशिश करने की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
PunjabKesari

संना ने बताया कि अभियान के दौरान, पाकिस्तान आयुध फैक्ट्री में निर्मित एक बारूदी सुरंग को जब्त कर लिया गया। बारूदी सुरंग पर पाकिस्तानी आयुध फैक्ट्री का निशान बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में ज्यादातर पुलवामा और शोपियां के इलाकों में आईईडी विस्फोट करने के 10 से अधिक गंभीर प्रयास किए गए थे। सेना ने कहा कि 83 प्रतिशत आतंकवादियों का इतिहास पथराव का रहा है। 
PunjabKesari
राज्य में पर्यटकों के लिए अचानक यात्रा खत्म किए जाने संबंधी एडवाइजरी जारी किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर नाराजगी और चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सीरियसली? आपने सोचा है कि एक सरकारी आदेश से पर्यटक जल्दी से घाटी छोड़कर भागने लगेंगे? कितने पर्यटक इस आदेश को देखकर भागने लगेंगे। लोगों के भागने से एयरपोर्ट और हाइवे पर जाम लग जाएगा। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!