महिलाओं के खिलाफ तीन वर्ष में साइबर अपराध के 36,463 मामले दर्ज किए गए: सरकार

Edited By Hitesh,Updated: 28 Jul, 2021 06:18 PM

so much cyber crime registered against women in three years

देश में वर्ष 2017 से 2019 के बीच महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के 36,463 मामले और बच्चों के खिलाफ 625 मामले दर्ज किये गए हैं। सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी। लोकसभा में धर्मवीर सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी...

नेशनल डेस्क: देश में वर्ष 2017 से 2019 के बीच महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के 36,463 मामले और बच्चों के खिलाफ 625 मामले दर्ज किए गए हैं। सरकार ने लोकसभा में यह जानकारी दी। लोकसभा में धर्मवीर सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह बात कही। सदस्य ने पूछा था कि क्या सरकार द्वारा सोशल मीडिया में शरारत के नाम पर नग्नता, अश्लीलता और अशिष्टता को रोकने के लिए कोई कदम उठाये गये हैं?

चंद्रशेखर ने कहा कि पुलिस और लोक व्यवस्था राज्य के विषय हैं। ऐसे मामलों पर की गई शिकायतों पर राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों से संबंधित कानून अनुपालन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाती है। ऐसे मामले में लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मंत्रालय के पास ऐसा कोई विवरण उपलब्ध नहीं है।

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट एवं आंकड़ों के अनुसार, 2017, 2018 और 2019 में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध के क्रमश: 88, 232 और 305 मामले दर्ज किए गए। इस अवधि में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के क्रमश: 11,018 मामले, 10,686 तथा 14,759 मामले दर्ज किए गए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!