वायरल हुई मछली बेचने वाली छात्रा की कहानी, कछ हुए मुरीद तो कुछ ने किया ट्रोल

Edited By Anil dev,Updated: 27 Jul, 2018 02:10 PM

social media hanan hamid fish

सोशल मीडिया पर इनदिनों केरल के कॉलेज में पढऩे वाली 21 वर्ष की हनान हामिद नाम की छात्रा की खूब चर्चा हो रही है। यह लड़की दिन को कालेज जाती है और शाम को मछली बेचने का काम करती है।  मछली बेचने का काम करने वाली यह लड़की सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत...

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों केरल के कॉलेज में पढऩे वाली 21 वर्ष की हनान हामिद नाम की छात्रा की खूब चर्चा हो रही है। यह लड़की दिन को कालेज जाती है और शाम को मछली बेचने का काम करती है।  मछली बेचने का काम करने वाली यह लड़की सोशल मीडिया पर लोगों के दिल जीत रही है और साथ ही एक खास वर्ग के निशाने पर भी आ गई है। हनान की संघर्ष की कहानी को कुछ लोग फर्जी बताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं आलोचना से दुखी हनान ने आलोचकों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि कृपया मुझे अकेला छोड़ दें और कोई भी तुच्छ काम करने दें जिससे मेरी जिंदगी चल सके। उन्होंने कहा, 'मुझे किसी तरह की मदद की जरूरत नहीं है। ' वहीं केरल महिला आयोग अध्यक्ष एमसी जोसेफिन ने भी आलोचकों की कड़ी निंदा की है। आयोग अध्यक्ष ने कहा, इस तरह की मेहनती लड़कियों की आलोचना निंदनीय है। 

PunjabKesari

संघर्ष भरी जिंदगी जीने को मजबूर है हनान
आपको बतां दे कि हनान पढ़ाई के बाद वह कथित तौर पर साइकिल चलाकर चंबाक्कारा के थोक बाजार से मछलियां खरीदती है। साइकिल और मछलियों को एक ऑटोरिक्शा की मदद से वह कोचि के थम्मानम स्थित अपने जान-पहचान वाले के यहां ले जाकर रख देती है। फिर घर लौटती है, तैयार होती है और राज्य परिवहन की बस से 60 किलोमीटर दूर थोंडूपुजा स्थित अल असर कॉलेज पहुंचती है। पूरे दिन की क्लास के बाद हनान थम्मानम में मछलियां बेचने के लिए बस पकड़ती है और फिर घर लौटती है। माता-पिता के तलाक के कारण हनान के अब ऐसी संघर्ष भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। 


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!