इंसाफ के लिए कुर्सी पर ठाठ से बैठे थानेदार के बुज़ुर्ग महिला ने पकड़े पैर, वीडियो वायरल

Edited By Anil dev,Updated: 22 Jan, 2019 03:22 PM

social media lucknow tej prakash singh abhishek verma

सोशल मीडिया पर इन दिनों इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें थाने में एक बुजुर्ग महिला थानेदार से इंसाफ की गुहार लगाती नजर आ रही है। वह बुजुर्ग महिला थानेदार साहब के सामने हाथ जोड़ती है, साथ ही उनके पैर पकड़ कर...

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें थाने में एक बुजुर्ग महिला थानेदार से इंसाफ की गुहार लगाती नजर आ रही है। वह बुजुर्ग महिला थानेदार साहब के सामने हाथ जोड़ती है, साथ ही उनके पैर पकड़ कर फरियाद भी करती है। मामला लखनऊ का बताया जा रहा है।

This video is testimony of the ordeal a common man has to undergo to register an FIR at police station. The elderly woman is literally begging inspector at Lucknow's Gudamba PS and later falls on insp's feet to register an FIR in the death of her son. pic.twitter.com/PO5GWYgi1y

— Sunil Yadav (@isunilyadav_) January 20, 2019


जानकारी मुताबिक 75 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला प्रभारी निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह के पास बेटे आकाश यादव की मौत के सिलसिले में शिकायत दर्ज करवाने गई थीं। उनका पोता आकाश प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करते हुए एक खराब मशीन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इंसाफ की गुहार लगाती बुज़ुर्ग महिला थानेदार साहब के पैर पकड़ कर फरियाद भी करती हुई भी दिखाई देती है। जबकि कुर्सी पर बैठे तो सिर पर हाथ रखे आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल   एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थानेदार को सस्‍पेंड कर आईपीएस अभिषेक वर्मा को मामले के जांच के आदेश दिए हैं। 

 


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!