किन्नर महामंडलेश्वर भवानी मां को आम आदमी पार्टी ने इलाहाबाद से बनाया उम्मीदवार

Edited By Yaspal,Updated: 29 Mar, 2019 06:09 PM

somnath mahamandaleshwar bhavani maa candidate from aam aadmi party

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट इलाहाबाद से आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा दांव खेला है। AAP ने किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट इलाहाबाद से आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा दांव खेला है। AAP ने किन्नर अखाड़ा की भवानी मां को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सजंय सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि इलाबाद में छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है। 16 अप्रैल को नामांकन की अधिसूचना जारी होगी।

इलाबाद सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। ऐसे में इस सीट पर देशभर की निगाह रहती है। इलाहाबाद से लाल बहादुर शास्त्री, वीपी सिं, मुरली मनोहर जोशी, जनेश्वर मिश्र जैसे दिग्गजों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन यहां से सांसद रह चुके हैं। फिलहाल इलाहाबाद सीट से भाजपा के श्यामचरण गुप्ता सांसद हैं। हालांकि उन्होंने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें बांदा से अपना प्रत्याशी बनाया है।


किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी मां को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए संजय सिंह ने कहा, 'जिस किन्नर समाज की हर राजनीतिक पार्टी ने उपेक्षा की। हम उनके साथ हैं। मोदी सरकार तो एक बिल भी लाई थी, जिसमें वो किन्नरों को भिखारी केटेगरी में रखना चाहती थी। अब किन्नर समाज की भवानी मां इलाहाबाद लोकसभा सीट से लड़ाई जीतेंगे।

वहीं आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर मां भवानी नाथ बाल्मीकि ने कहा, "मैं किसी को हराने नहीं आई हूं, मैं जीतने आई हूं, हमारा मुद्दा बेरोजगारी, नोटबंदी और जो वादे किए गए थे, वो सब हैं। 
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!