सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक (पढ़ें 9 जुलाई की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jul, 2019 05:25 AM

sonia gandhi convenes the meeting of the congress parliamentary party

यूपीए चेयरपर्सन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कर्नाटक में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का....

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): यूपीए चेयरपर्सन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज पार्टी के संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कर्नाटक में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान हो सकता है।
PunjabKesari
अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों व प्रवासियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। बीजेपी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने याचिका दायर कर केंद्र सरकार के उस रुख का भी समर्थन किया है, जिसमें भारत में रह रहे 40 हजार से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिमों की पहचान कर उन्हें म्यांमार वापस भेजने की बात कही गई है।
PunjabKesari
आज से रूस दौरे पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ आज से रूस की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूती प्रदान करना है। वायुसेना ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘वायुसेना प्रमुख का कार्यक्रम विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयों का दौरा करने के साथ ही रूसी प्रशिक्षण विमान वाईएके-130 में उड़ान भरने का है।''
PunjabKesari
खेल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्वकप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, “मैच के दौरान बारिश की भी संभवाना है। बता दें कि विश्वकप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के सामने पहली भिड़ंत है। इससे पहले लीग मैच में बारिश के कारण दोनों के बीच मुकाबला धुल गया था।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!