विभाजन और नफरत फैलाने वाली ताकतों से मिलकर लड़ना है: सोनिया

Edited By Yaspal,Updated: 20 Aug, 2018 10:30 PM

sonia is fighting with division and hatred forces sonia

संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि ‘विभाजन, नफरत और कट्टरता’ फैलाने वाली ताकतों से सभी को मिलकर लडऩा है।

नई दिल्लीः संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि ‘विभाजन, नफरत और कट्टरता’ फैलाने वाली ताकतों से सभी को मिलकर लडऩा है। गांधी राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय सछ्वावना पुरस्कार’ समारोह के मौके पर बोल रही थीं। यह पुरस्कार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी को दिया गया। उन्होंने राजीव गांधी के सछ्वावना से जुड़े नजरिए को रखते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का यह नजरिया आज भी प्रासंगिक है।

PunjabKesari

संप्रग प्रमुख ने कहा, ‘‘ राजीव गांधी आज होते तो 74 साल के होते। उनका राजनीतिक जीवन बहुत छोटा था, लेकिन इसमें भी उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा दी। उन्होंने राजनीतिक व्यवस्था को बदलने, पंचायत और नगर पालिका को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मतदान की उम्र को 18 साल किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राजीव गांधी यह मानते थे कि भारत की एकता उसकी विविधिता से आती है और इससे ही मजबूत होती है। यही सछ्वावना का मतलब है। ...उनके नजरिए की आज के समय में भी बहुत प्रासंगिकता है।’’

PunjabKesari

सोनिया ने कहा, ‘‘ वह तेज आर्थिक विकास और आर्थिक आधुनिकीकरण व भारत को प्रौद्योगिकी की शक्ति बनने के पैरोकार थे। इसके साथ ही वह समृद्धि बढ़ाने और सामाजिक उदावाद को एक ही सिक्के का दो पहलू मानते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि अर्थव्यवस्था को उदार बनाना और मानसिकता को संकीर्ण करना खतरनाक एवं विध्वंसक मिश्रण है।’’

PunjabKesari

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हम सामूहिक रूप से संकल्प लेते हैं कि हम विभाजन, नफरत और कट्टरता’ फैलाने वाली ताकतों से मिलकर लड़ेंगे।’’ उन्होंने गोपाल कृष्ण गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह विशिष्ठ लोक सेवक, प्रशासक, राजनयिक और राज्यपाल रहे हैं। वह हमारे संविधान में दिए मूल्यों के धुर पैरोकार हैं।’’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!