महागठबंधन में फूट, ममता की रैली से सोनिया-राहुल और मायावती ने बनाई दूरी!

Edited By Seema Sharma,Updated: 16 Jan, 2019 01:22 PM

sonia rahul and mayawati make the distance from mamata s rally

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में 19 जनवरी को एक महारैली करने जा रही हैं। इस रैली में महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन की संभावना थी लेकिन अब खबर है कि ममता की इस महारैली से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने दूरी बना ली है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में 19 जनवरी को एक महारैली करने जा रही हैं। इस रैली में महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन की संभावना थी लेकिन अब खबर है कि ममता की इस महारैली से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने दूरी बना ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनिया-राहुल के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती के भी इस रैली मेें शामिल होने पर अभी संशय बना हुआ है। कांग्रेस की तरफ से अब महारैली में सांसद मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे शामिल हो सकते हैं, खुद ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि ममता चाहती थी कि सोनिया और राहुल रैली में भाग लें लेकिन दोनों ने इस पर सहमति नहीं दी। दरअसल ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस मुख्‍यमंत्र‍ियों के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाई थी तो इसी के चलते कांग्रेस ने भी तृणमूल कांग्रेस की इस रैली से दूर रहने का विचार किया है। कांग्रेसी नेता भी नहीं चाहते थे कि आलाकमान ममता की रैली मे शामिल हो, वे चाहते हैं कि राहुल गांधी खुद कोलकाता में एक बड़ी रैली करें। वहीं मायावती ने ममता की रैली से दूरी क्यों बनाई, अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है। उनका कोई प्रतिनिधि रैली में शामिल होगा या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है। ममता अपनी इस महारैली से दिल्ली को अपनी ताकत दिखाना चाहती थी।
PunjabKesari
ये विपक्षी नेता होंगे रैली में शामिल
ममता बनर्जी ने कहा है कि इस रैली में 20 विपक्षी नेता शामिल हो रहे हैं।
एचडी देवेगौड़ा, कुमारस्‍वामी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, तेजस्‍वी यादव, शरद पवार, बदरुद्दीन अजमल, एमके स्‍टालिन, अरुण शौरी, चंद्रबाबू नायडू, अजित सिंह, जयंत चौधरी, फारुख अब्‍दुल्‍ला, उमर अब्‍दुल्‍ला, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, बाबूलाल मरांडी, यशवंत सिन्‍हा, हार्दिक पटेल, जिग्‍नेश मेवाणी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!