सोनिया को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए :शिवराज

Edited By shukdev,Updated: 18 Aug, 2019 11:10 PM

sonia should clarify her opinion on article 370 shivraj

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘ मैं इस मसले पर कांग्रेस...

पणजी : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘ मैं इस मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कुछ भी बोलने की अपेक्षा नहीं करता हूं लेकिन सोनिया गांधी को अनुच्छेद 370 पर अपनी राय साफ करना चाहिए। सोनिया गांधी को इस मुद्दे पर कांग्रेस का रुख जाहिर करना चाहिए।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया,‘ राहुल गांधी रणछोड़ दास हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष के नाते उनकी जिम्मेदारी थी कि वह पार्टी की मजूबती के लिए काम करते लेकिन उन्होंने हथियार डालना बेहतर समझा।' उन्होंने कहा,‘ कांग्रेस में अजीबोगरीब स्थिति है। राहुल और सोनिया जी, अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर और मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर। पार्टी का अध्यक्ष पद घर में ही रहता है। जब तक कांग्रेस से वंशवाद खत्म नहीं होगा तब तक उसकी हालत नहीं सुधर सकती।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण अनुच्छेद 370 की समस्या का समाधान पिछले 70 साल से नहीं निकल पाया था और प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका हल 48 घंटे के अंदर निकाल दिया। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!