जल्द ही कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, सरकार खोलने जा रही लालकिला समेत ये स्मारक

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jul, 2020 12:11 PM

soon you will be able to see the taj mahal

कोरोना संकट के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण करीब एक महीने तक सब कुछ बंद कर दिया गया था। हालांकि अब देश धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। देश में धार्मिक स्थलों से लेकर होटल-रेस्त्रां, मॉल आदि खोल दिए गए हैं। वहीं अब पर्यटक स्थल भी खोलने की...

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट के कारण देश में लगाए गए लॉकडाउन के कारण करीब एक महीने तक सब कुछ बंद कर दिया गया था। हालांकि अब देश धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। देश में धार्मिक स्थलों से लेकर होटल-रेस्त्रां, मॉल आदि खोल दिए गए हैं। वहीं अब पर्यटक स्थल भी खोलने की तैयारी चल रही है। संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित ताजमहल और लालकिला समेत सभी स्मारक 6 जुलाई से जनता के लिए फिर खुल जाएंगे।

PunjabKesari

ये होंगे नियम

  • केवल ई-टिकट से प्रवेश मिलेगा और पर्यटकों की संख्या सीमित रखी जाएगी। 
  • पर्यटकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 
  • स्मारकों की पार्किंग तथा कैफेटेरिया में केवल डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। 
  • चुनिंदा स्मारकों में पर्यटकों की संख्या की एक सीमा तय होगी। 
  • पर्यटक सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे। 
  • एंट्री गेट पर हाथ धोने या सेनेटाइज करने और थर्मल स्कैनिंग की अनिवार्य व्यवस्था होगी।
  • आगरा के ताज महल में एक स्लॉट में 2500 पर्यटक जा सकेंगे।
  • दिल्ली की कुतब मीनार और लाल किले में प्रति स्लॉट अधिकतम 1500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। 

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले जून में संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के रख-रखाव वाले 3,000 से अधिक स्मारकों में से 820 को फिर खोल दिया था जहां धार्मिक समारोह होते हैं। कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर 17 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित 3,691 स्मारक और पुरातत्व स्थल बंद थे जिनकी देखभाल ASI करता है। पटेल ने ट्वीट किया कि मैंने संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के साथ मिलकर सभी स्मारकों को 6 जुलाई से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि राज्य और जिला प्रशासन की अनुमति से ही ऐसा किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जो भी स्मारक फिर खुलेंगे, उनमें स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!