साउथ एक्टर और टीडीपी नेता नंदमुरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Aug, 2018 10:54 AM

south actor nandamuri harikrishna death in road accident

तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) के पूर्व सांसद और अभिनेता नंदमुरी हरिकृष्णा का बुधवार तड़के नालगोंडा जिले में एन्नीपारथी के समीप अंदानकी-नारकेटपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार सड़क किनारे डिवाडर से टकरा पलट गई...

हैदराबाद: तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) के पूर्व सांसद और अभिनेता नंदमुरी हरिकृष्णा का बुधवार तड़के नालगोंडा जिले में एन्नीपारथी के समीप अंदानकी-नारकेटपल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार सड़क किनारे डिवाडर से टकरा पलट गई थी। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार और तेदेपा संस्थापक एन टी रामाराव के पुत्र हरिकृष्णा नेल्लोर जिले से कावाली की तरफ अपने एक प्रशंसक के विवाह में हिस्सा लेने जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोटें आई थी और उनके साथ कार में दो अन्य लोग भी घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें तत्काल नारकेटपल्ली के कामिनेनी अस्पताल ले लाया जाया जहां डाक्टरों के उपचार करने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वह इस कार को खुद ही चला रहे थे। उनका जन्म आंध्रप्रदेश के निम्माकारू में दो सितंबर 1956 को हुआ था और उन्होंने दो विवाह किए थे।
PunjabKesari
पहली पत्नी लक्ष्मी से दो पुत्र जानकी राम, कल्याण राम और बेटी सुहासिनी है और बाद में उन्होंने दूसरा विवाह किया और तीसरे बेटे का नाम तारका राम रखा था लेकिन दादा एन टी रामाराव ने खुद उसका नामकरण एनटी रामाराव जूनियर किया था। हरिकृष्णा के बड़े बेटे जानकी राम का एक सड़क दुर्घटना में 2014 में निधन हो गया था और कल्याण राम तथा एनटी रामाराव जूनियर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!