चीन सीमा पर तैनात सैनिकों को भीषण ठंड के लिए मिले US से आए स्पेशल कपड़े

Edited By Yaspal,Updated: 03 Nov, 2020 10:11 PM

special clothes from us received for the severe cold on the china border troops

लद्दाख में LAC पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं। लद्दाख में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, ऐसे हालातों का सामना करने के लिए भारतीय सेना को अब और मजबूती मिली है। दरअसल, भारतीय सेना को...

नई दिल्लीः लद्दाख में LAC पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं। लद्दाख में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आने वाले दिनों में सर्दी और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, ऐसे हालातों का सामना करने के लिए भारतीय सेना को अब और मजबूती मिली है। दरअसल, भारतीय सेना को चीन सीमा पर तैनात अपने सैनिकों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से अत्यधिक ठंड के मौसम का सामना करने वाले कपड़ों की प्रारंभिक खेप मिली है।

तीस हजार अतिरिक्त कपड़ों की थी जरूरत
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है-भीषण ठंड के लिए अमेरिका की तरफ से विशेष कपड़ों की पहली खेप भारत आ चुकी है और लद्दाखी सीमा पर भारतीय जवान इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना भीषण ठंड के लिए अपने पास करीब 60 हजार सैनिकों के हिसाब से विशेष कपड़ों का स्टॉक रखती है। ये स्टॉक पश्चिमी और पूर्वी दोनों सीमा फ्रंट के लिए होता है। लेकिन इस साल तीस हजार और सेट की जरूरत थी। चीनी आक्रामकता के मद्देनजर लद्दाख में सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई है इसीलिए भारत को और ज्यादा ऐसी जर्सियों की जरूरत थी।

जल्द निकलता नहीं दिखाई दे रहा है हल
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बीते मई महीने से ही चल रहा है। दोनों देशों के बीच विवाद जून महीने के मध्य में गलवान घाटी की घटना के बाद काफी ज्यादा गंभीर हो गया। भारत ने अपने बीस सैनिकों की शहादत पर बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी।

भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 200 से ज्यादी चीनी ऐप पर भी प्रतिबंध लगाया है। अगस्त महीने के आखिरी में भी दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। भारत ने चीनी पक्ष को स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पर अशांति के साथ दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य नहीं रह सकते हैं। दोनों पक्षों में सैन्य और राजनयिक वार्ता के बावजूद जल्द हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!