साबरमती रिवर फ्रंट से ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी' तक उड़ान भरेगा स्पाइसजेट, केंद्र सरकार ने दी परमिशन

Edited By Seema Sharma,Updated: 10 Mar, 2021 04:14 PM

spicejet to fly to statue of unity central government grants permission

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवड़िया जिले में स्थित सरदार वल्लभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी'' तक चार्टर उड़ान के परिचालन के लिए स्पाइसजेट टेकनीक प्रा.लि को अनुमति दी गई है। नागर...

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवड़िया जिले में स्थित सरदार वल्लभाई पटेल की विशालकाय प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी' तक चार्टर उड़ान के परिचालन के लिए स्पाइसजेट टेकनीक प्रा.लि को अनुमति दी गई है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागर विमानन निदेशालय (DCGA) ने हाल में स्पाइसजेट टेकनीक प्रा.लि. द्वारा साबरमती रिवर फ्रंट, अहमदाबाद से स्टैच्यू आफ यूनिटी, केवडिया के बीच चार्टर आधार पर परिचालन के लिए मालदीवियन एयरलाइन के डीएचसी-6-300 विमान (अनप्रेशराइज्ड विमान) को अनुमति प्रदान की है।

 

पुरी ने कहा कि उक्त विमान को भारत में प्रचालित करने की अनुमति देने से पूर्व, DCGA ने सुनिश्चित किया है विमान उड़ानयोग्य है और प्रचालन के लिए सुरक्षित है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (DCGA) 20 साल से अधिक पुराने अनप्रेशराइज्ड विमान के आयात की अनुमति पूर्ण परीक्षण के बाद मामला दर मामला आधार पर देता है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!