NIA ने जताई थी भारत में प्रमुख नेताओं की हत्या की आशंका ,भेजा था श्रीलंका को अलर्ट

Edited By shukdev,Updated: 24 Apr, 2019 06:41 PM

sri lanka serial blast nia sent alert to sri lanka

भारतीय एजेंसियों ने श्रीलंका के अपने समकक्षों के साथ इस महीने के शुरू में इस बारे में जानकारी साझा की थी कि श्रीलंका में आतंकवादी हमले का अंदेशा है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण भारत में अहम नेताओं की हत्या की ...

नई दिल्ली: भारतीय एजेंसियों ने श्रीलंका के अपने समकक्षों के साथ इस महीने के शुरू में इस बारे में जानकारी साझा की थी कि श्रीलंका में आतंकवादी हमले का अंदेशा है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दक्षिण भारत में अहम नेताओं की हत्या की योजना बना रहे आईएसआईएस प्रेरित मॉड्यूल के संबंध में अपनी जांच पूरी कर ली थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
PunjabKesariएनआईए ने कोयंबटूर में आईएसआईएस से संबंधित मामले की जांच की थी जिसमें सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। इसके बाद राजनयिक चैनल के जरिए श्रीलंका को जानकारी भेजी गई थी। तहकीकात के दौरान, जांच टीम को नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नेता जहरन हाशिम की वीडियो मिली थी जिनसे कोलंबो में भारतीय उच्चायोग पर आतंकी हमले का संकेत मिलता है। मामले की जांच के दौरान, आईएसआईएस से संबंधित कुछ अकाउंटों की साइबर निगरानी की गई, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने श्रीलंका के अपने समकक्षों के साथ यह जानकारी साझा की कि आईएसआईएस मॉड्यूल का निशाना गिरजाघर हो सकते हैं।
PunjabKesariगौरतलब है कि रविवार को ईसाइयों के पर्व ईस्टर पर श्रीलंका में होटलों, गिरजाघरों और अन्य स्थानों पर हुए विस्फोटों में 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कोयंबटूर मामले में आरोपी के पास से जब्त वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि हाशिम श्रीलंका, तमिलनाडु और केरल के युवाओं से क्षेत्र में इस्लामी शासन स्थापित करने को कथित रूप से कह रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद आशिक ए, इस्माईल एस, शमसुद्दीन, मोहम्मद सलाउद्दीन एस, जाफर सादिक अली और शाह उल हामिद शामिल हैं। इनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

PunjabKesari
कर्नाटक के पांच लोगों के शव घर लाए गए 
बम धमाकों में मारे गए कर्नाटक के पांच लोगों के शव गमगीन माहौल में मंगलवार देर रात और बुधवार की तड़के उनके घरों तक लाए गए। जिन लोगों के शव बुधवार तड़के यहां लाए गए उनमें के एच गोविंदप्पा हनुमंतरायप्पा, के एच एम लक्ष्मीनारायन, मुनियप्पा रंगप्पा और हनुमैया शिवकुमार के शव थे जबकि एक अन्य मृतक शेट्टिपाल्या रामकृष्णप्पा नागराज का शव मंगलवार की रात यहां लाया गया।
PunjabKesariजिस समय इन शवों को यहां लगाया गया उस वक्त कर्नाटक के गृह मंत्री एम बी पाटिल हवाई अड्डे पर मौजूद थे । बाद में इन शवों को उनके घरों को भेज दिया गया । पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस बम धमाके में कर्नाटक के दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और इनमें से कम से कम सात लोग जद एस के कार्यकर्ता हैं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!