आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया (पढ़ें 29 नवंबर की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 29 Nov, 2019 02:18 AM

sri lankan president gotbaiah to meet pm modi today

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे करीब हफ्ते भर पहले सत्ता की बागडोर संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी इस यात्रा के जरिये दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे करीब हफ्ते भर पहले सत्ता की बागडोर संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी इस यात्रा के जरिये दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के अपने अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं। राजपक्षे दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के तौर तरीके तलाशने के लिये आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे।
PunjabKesari
एचआरडी मंत्रालय के आगे आज प्रदर्शन करेगा जेएनयू छात्र संघ
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करेगा और विश्वविद्यालय का सुगम संचालन बहाल करने के लिये गठित एक समिति की सिफारिशें सार्वजनिक करने की मांग की जाएगी। विश्वविद्यालय के छात्रों ने बताया कि आज यह प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि एचआरडी मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के सामान्य कामकाज को बहाल करने के लिये तीन सदस्यीय एक समिति गठित की थी।
PunjabKesari
आज से शुरू होगी दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया
दिल्ली के 1,600 निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पिछले सप्ताह एक विस्तृत समय-सारिणी जारी की थी जिसके अनुसार आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है। चयनित बच्चों की पहली और दूसरी सूची क्रमश: 24 जनवरी और 12 फरवरी को जारी होगी और यह दाखिला प्रक्रिया 16 मार्च को समाप्त हो जाएगी। डीओई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/वंचित समूह (ईडब्ल्यूएस/डीजी) के लिए आरक्षित है।
PunjabKesari
गृह मंत्रालय ने पूर्वोत्तर के संगठनों को वार्ता के लिए किया आमंत्रित
गृह मंत्रालय ने नागरिकता अधिनियम में संशोधन पर अगले दो दिनों तक चर्चा के लिये पूर्वोत्तर के सामाजिक-सांस्कृतिक निकायों, छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बातचीत के लिये आज और कल को जिन संगठनों को आमंत्रित किया गया है उनमें नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन, ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन और मेघालय, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश के छात्र निकाय शामिल हैं।
PunjabKesari
महाराष्ट्र की सियासित पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की संयुक्त सरकार के गठन के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इसी पीठ ने महाराष्ट्र में तीनों दलों के गठबंधन (महा विकास आघाड़ी) की याचिका पर 27 नवम्बर को राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था।
PunjabKesari  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!