राज्य को हिंसा के दलदल से मिलकर बाहर निकाला जाए: महबूबा

Edited By Pardeep,Updated: 06 May, 2018 12:03 AM

state should be taken out of the mishap of violence mehbooba

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान अज्ञात हमलावारों की गोलीबारी में दो युवकों और पुलिस के वाहन की चपेट में आने से एक युवक के मारे जाने पर गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि समय की मांग है कि...

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान अज्ञात हमलावारों की गोलीबारी में दो युवकों और पुलिस के वाहन की चपेट में आने से एक युवक के मारे जाने पर गहरा दुख और रोष व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि समय की मांग है कि राज्य को हिंसा के दलदल से बाहर निकाला जाए। 

मुफ्ती ने कहा कि पुलिस वाहन से हुई मौत के संबंध में कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने बयान में कहा,"नागरिकों के मारे जाने पर किसी का हित नहीं सध रहा है। इससे हम अनिश्चितता और अराजकता की स्थिति में पहुंच रहे हैं। समय की मांग है कि राज्य को हिंसा के दलदल से बाहर निकाला जाए। इसके लिए हमने सभी नेतृत्वों से राजनीति से ऊपर उठकर आगे आने की बार-बार अपील किया है।" 

उल्लेखनीय है कि एक युवक की हाजिन और दूसरे की सोपोर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी श्रीनगर के नूरबाग इलाके में पुलिस वाहन की चपेट में आने से युवक आदिल की मौत के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को कानूनी कदम उठाने का आदेश दे दिया गया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!