दुनिया की 100 फेमस जगहों में शामिल हुआ 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी', PM मोदी ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Aug, 2019 12:20 PM

statue of unity joins 100 famous places in the world

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार सरोवर बांध की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से गुजरात में बने इस बांध को देखने जाने की अपील की और उम्मीद जताई कि वहां जाने वाले लोग ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' भी देखने जाएंगे।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार सरोवर बांध की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से गुजरात में बने इस बांध को देखने जाने की अपील की और उम्मीद जताई कि वहां जाने वाले लोग ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भी देखने जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरदार सरोवर बांध में जल स्तर ऐतिहासिक 134 मीटर पर पहुंच गया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि रोमांचित कर देनी वाली कुछ तस्वीरों को इस उम्मीद के साथ साझा कर रहा हूं कि आप इस प्रसिद्ध स्थल पर जाएंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी देखेंगे।''

PunjabKesari

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को इस वर्ष टाइम मैग्जीन की 100 प्रसिद्ध स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कुछ दिन पहले एक ही दिन में यहां रिकॉर्ड 34,000 लोग आए थे। यह जानकर खुशी हो रही है कि यह लोकप्रिय पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है।'' गौरतलब है कि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर लंबी प्रतिमा नर्मदा नदी के तट पर स्थापित की गई है, जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कहा जाता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!