Edited By Yaspal,Updated: 10 Sep, 2024 11:39 PM
बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। ट्रेन का मंगलवार को पटना से जमशेदपुर के बीच में ट्रायल रन किया गया। दरअसल, 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-जमशेदपुर के बीच नई वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं
पटनाः बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। ट्रेन का मंगलवार को पटना से जमशेदपुर के बीच में ट्रायल रन किया गया। दरअसल, 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-जमशेदपुर के बीच नई वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं लेकिन उद्घाटन से पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए हैं। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत बिहार के गया में बंधुआ-टनकुप्पा स्टेशन के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है।
जमशेदपुर से पटना के लिए चलने वाली है ये ट्रेन
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए। वंदे भारत ट्रेन में कोइ यात्री नहीं था। ये वंदे भारत ट्रेन टाटा नगर जमशेदपुर से पटना के लिए चलने वाली है। इसका ट्रायल मंगलवार को किया जा रहा था।
10 वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में 10 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इसमें टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। ये ट्रेन रांची, बोकारो और गया में स्टॉप के साथ झारखंड और बिहार को जोड़ती है।