कोरोना के बीच भारत की ओर बढता तूफान, आसमान से लेकर जमीन तक मचा सकता है भारी तबाही

Edited By vasudha,Updated: 19 May, 2020 04:51 PM

storm moving towards india between corona

कोराना के खिलाफ जारी जंग अभी खत्म भी नहीं हुई कि देश के उपर एक और संकट मंडरा रहा है। इस संकट का नाम है  अम्फान चक्रवाती तूफान जो देश में भयंकर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है।...

नेशनल डेस्क: कोराना के खिलाफ जारी जंग अभी खत्म भी नहीं हुई कि देश के उपर एक और संकट मंडरा रहा है। इस संकट का नाम है  अम्फान चक्रवाती तूफान जो देश में भयंकर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है। बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अम्फान जितना ताकतवर होगा उतना ही तबाही मचाएगा। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम दीघा से 670 किलोमीटर दूर स्थित यह तूफान उत्तरपश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की तरफ बढ़ेगा और  ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान' का रूप लेकर पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। ‘अम्फान' 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश तटों से गुजर सकता है। तटों से टकराने से पहले इसकी प्रचंडता कुछ कम होगी और हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रहेगी जो बीच-बीच में प्रति घंटे 180 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। 

PunjabKesari

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम मध्य और उसके बगल में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रति घंटे 240 से 250 किलोमीटर की रफ्तार वाली तूफानी हवाओं की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए ‘‘ऑरेंज” अलर्ट जारी किया है और आगाह किया है कि कोलकाता, हुगली, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि कई स्थानों पर रेल एवं सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं, बिजली एवं संचार के खंभे उखड़ सकते हैं और सभी प्रकार के ‘कच्चे' घरों को अत्यंत नुकसान होगा। इसके साथ ही तैयार फसलों, बाग-बगीचों को भारी नुकसान होने की आशंका जता जा रही है।

PunjabKesari

विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों एवं आस-पास के इलाकों में मंगलवार दोपहर हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रचंड हवा चल सकती है तथा 20 मई की सुबह उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में यह धीरे-धीरे तूफानी हवा में तब्दील होकर 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके प्रभाव से, पश्चिम बंगाल के उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली समेट गंगा वाले तटीय इलाकों के कई स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि दूर-दराज के इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। बुधवार को गंगा से सटे पश्चिम बंगाल के जिलों में कई स्थानों पर बारिश होगी जहां कोलकाता, हावड़ा, पूर्वी मिदनापुर, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!