गणतंत्र दिवस: राजपथ पर दिखी स्त्री शक्ति, ‘‘सीमा-भवानी’’ ने दिखाया दम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jan, 2018 02:12 PM

strength seen on rajpath rudra flypast in the sky

देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आज देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल ‘‘सीमा भवानी’’ ने आसियान के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब...

नई दिल्ली: देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आज देश की बेटियों ने दुनिया के सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। सीमा सुरक्षाबल के मोटरसाइकिल सवार दल ‘‘सीमा भवानी’’ ने आसियान के 10 देशों के नेताओं एवं शासनाध्यक्षों की मौजूदगी में अपने साहसिक करतब दिखाए। दल का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर स्टेंजीन नोरयांग ने किया। इन रोमांचक प्रदर्शनों की श्रृंखला में सीमा सुरक्षाबल की 106 महिलाकर्मियो ने 26 मोटर साइकिलों पर करतब दिखाए। उनके करतबों ने परेड देखने पहुंचे बच्चों-बूढ़ों सभी में रोमांच भर दिया। अपने माता-पिता के साथ पहली बार परेड देखने पहुंचे 10 वर्षीय अर्णव ने से कहा, ‘‘मुझे मोटरसाइकिल वाले करतब बहुत पसंद आए। मैंने ऐसे करतब पहले टीवी पर देखे थे लेकिन यहां देखकर अधिक मजा आया।’’

गुडग़ांव से आए 65 वर्षीय सीबी जाजू ने भी महिलाओं के साहस की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आज जब महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, ऐसे में महिलाकर्मियो द्वारा दिखाया गया यह साहसिक प्रदर्शन एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा।’’ सीमा सुरक्षाबल की मोटरसाइकिल सवार टीम सीमा भवानी मोटर ट्रांसपोर्ट सेंटर स्कूल की स्थापना ‘बीएएसएफ अकादमी टेकनपुर’ में 20 अक्तूबर 2016 को की गई थी। ‘सीमा भवानी’ का यह बल ‘बीएसएफ अकादमी टेकनपुर’ के स्वर्ण जयंती समारोह तथा नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पर भी अपने साहसिक करतब दिखा चुका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!