ओम पुरी से पद्मश्री और राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लिए जाएं: MNS

Edited By ,Updated: 06 Oct, 2016 09:13 AM

strip off om puris padmashree and national award mns

अभिनेता ओम पुरी द्वारा शहीद सैनिकों पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उनकी काफी निंदा हो रही है। वहीं राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अभिनेता ओम पुरी से पद्मश्री और सारे राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लेने की मांग की है।

मुंबई: अभिनेता ओम पुरी द्वारा शहीद सैनिकों पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उनकी काफी निंदा हो रही है। वहीं राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अभिनेता ओम पुरी से पद्मश्री और सारे राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लेने की मांग की है। पार्टी के मुताबिक पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन और भारतीय सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने की वजह से ओम पुरी से ये सम्मान वापस लिए जाने चाहिए। बता दें कि ओम पुरी ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में बैन के खिलाफ राय व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्हें भारत सरकार से वीजा और वर्क परमिट मिलता है। ऐसे में उन पर कोई भी फैसला लेने का हक भी भारत सरकार को ही है।

एक चैनल से बात करते ओम पुरी ने भारतीय सैनिक के लिए कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी में कहा था कि उन पर किसी ने सेना ने दबाव नहीं डाला था। MNS ने ओम पुरी की आलोचना करते हुए उन्हें असंवेदनशील बताया। एमएनएस के फिल्म प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमय खोपकर ने कहा कि अभी तक हम सलमान खान, महेश भट्ट और अबु आजमी को ही बेतुके बयानों के लिए जानते थे लेकिन अब लगता है कि ओम पुरी ने उनकी जगह ले ली है। उरी हमले के बाद से ही मांग की जा रही थी कि पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में काम करने दिया जाना चाहिए या नहीं। इस मुद्दे पर बॉलीवुड बंटा हुआ कोई इसके समर्थन में तो कोई नहीं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!