दिल्ली चुनावः अमित शाह की रैली में छात्र ने लगाए CAA विरोधी नारे, कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

Edited By Yaspal,Updated: 27 Jan, 2020 11:51 PM

students shout anti caa slogans activists beat up at amit shah s rally

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी जनसभा में सीएए विरोधी नारा लगाने पर भीड़ ने 21 वर्षीय एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की। जब शाह रविवार शाम बाबरपुर क्षेत्र में चुनावी सभा में सीएए के बारे में बात कर रहे थे तभी छात्र ने संशोधित...

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक चुनावी जनसभा में सीएए विरोधी नारा लगाने पर भीड़ ने 21 वर्षीय एक छात्र के साथ कथित तौर पर मारपीट की। जब शाह रविवार शाम बाबरपुर क्षेत्र में चुनावी सभा में सीएए के बारे में बात कर रहे थे तभी छात्र ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ नारे लगाए।

मंत्री ने अपने भाषण के दौरान हंगामा देखा तो उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से छात्र को छुड़ाने के लिए कहा। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहकर भीड़ का ध्यान वापस पाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “ छोड़ दीजिए उसे, छोड़ दीजिए उसे। सुरक्षाकर्मी जल्दी जाकर उसे सुरक्षित बचाइए।” मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने युवक के बारे में कोई जानकारी होने और पिटाई की घटना से इनकार किया।

पुलिस ने बताया कि युवक को आवासीय पते की जानकारी देने और उसके परिवार को सूचित करने के बाद छोड़ दिया गया। अधिकारी ने यह भी बताया कि उक्त छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र है और दक्षिण दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ रहता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!