सब्सिडी हमेशा बुरी नहीं होती, यह विकास में निष्पक्षता को बढ़ावा देती हैं: मनमोहन सिंह

Edited By shukdev,Updated: 31 Jul, 2019 12:37 AM

subsidy is not always bad it promotes fairness in development manmohan singh

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि हर सब्सिडी बुरी नहीं होती हैं और यदि उसमें कोई खामी है तो उसे दूर किया जाना चाहिए, ना कि सब्सिडी को ही बंद कर देना चाहिए। सिंह ने कहा कि कुछ सब्सिडी विकास में निष्पक्षता को बढ़ावा...

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि हर सब्सिडी बुरी नहीं होती हैं और यदि उसमें कोई खामी है तो उसे दूर किया जाना चाहिए, ना कि सब्सिडी को ही बंद कर देना चाहिए। सिंह ने कहा कि कुछ सब्सिडी विकास में निष्पक्षता को बढ़ावा देती हैं। पूर्व प्रधानमंत्री ने दिवंगत महेश नीलकंठ बुच की लिखी एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी ने देश के भविष्य के विकास के लिए अच्छे विचार प्रदान किए थे। 

उन्होंने पुस्तक के विभिन्न अध्यायों का उल्लेख करते हुए कहा,‘ महेश ने सब्सिडी की भूमिकाओं पर काफी सोच समझकर एक अध्याय लिखा है। मैं उनके इस निष्कर्ष से सहमत हूं कि सभी सब्सिडी बुरी नहीं होती हैं और अगर उनमें कोई खामी है तो उन्हें दूर किया जाना चाहिए, ना कि सब्सिडी को ही बंद कर देना चाहिए ।' बुच 1957 बैच के आईएएस अधिकारी थे। वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सिंह के समकालिक थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!