पश्चिम बंगाल में अब सुनाई देता है मौत, मौत और मौतः PM मोदी

Edited By ,Updated: 07 Apr, 2016 07:11 PM

such a big bridge broke and they say it is act of god pm modi

पश्चिम बंगाल के मदारीहट में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मदारीहट में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके चलते अाज यहां पीएम नरेंद्र माेदी ने एक रैली काे संबाेधित किया। रैली में माेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा-

1. बंगाल में कुछ लोगों ने परिवर्तन की बात कही थी, पर आज भी हालात पहले जैसे।
2. कुछ लोगों ने मां, माटी और मानुष की बात कही थी, पर वो कुछ नहीं दिखा।
3. बंगाल में आज मां, माटी, और मानुष की जगह अब मौत, मौत और मौत ही सुनाई देता है।
4. बंगाल में रेप, भ्रष्टाचार और हिंसा का बोलबाला। विकास क्या होता है, लोगों को नहीं पता।
5. पश्चिम बंगाल ने दोनों पार्टियों के विकराल रूप देख लिए हैं, उन्होंने आपको बेवकूफ बनाया।
6. बंगाल में अब बंदूक और बम की चर्चा हो रही है, स्कूल, अस्पताल और विकास की चर्चा नहीं।
7. केंद्र की बैठकों में नहीं आतीं ममता बनर्जी, दिल्ली में सोनिया से मिलती हैं।
8. बर्बादी और मुसीबतें लेकर आईं ममता। उन्हें विकास से कोई लेना देना नहीं।
9. मैं आपसे वादा करता हूं कि गरीबों का काम मैं कभी भी नहीं रुकने दूंगा।
10. कोलकाता में एक ब्रिज गिरा, वहां पहुंचते ही दीदी ने कहा इसका ठेका लेफ्ट ने दिया। ममता को लाेगाें के मरने की परवाह नहीं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!