सुधा चंद्रन ने नकली पैर की वजह से एयरपोर्ट पर रोकने की शिकायत की, केंद्र समेत CISF ने माफी मांगी

Edited By Yaspal,Updated: 22 Oct, 2021 05:33 PM

sudha chandran complains of being stopped at airport due to fake feet

अभिनेत्री और प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें होने वाली मुश्किलों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह कृत्रिम अंगों वाले लोगों को एक विशेष कार्ड मुहैया कराएं। 56...

नेशनल डेस्कः अभिनेत्री और प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना सुधा चंद्रन ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच के दौरान उन्हें होने वाली मुश्किलों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह कृत्रिम अंगों वाले लोगों को एक विशेष कार्ड मुहैया कराएं। 56 वर्षीय अभिनेत्री ने बृहस्पतिवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह जब भी हवाई यात्रा करती हैं, तो वह हवाई अड्डों पर जांच के कारण होनी वाली मुश्किलों से बहुत आहत होती हैं।  अब सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे इस असुविधा के लिए माफी मांगी है। इसके अलावा तेलंगाना और यूपी सरकार ने भी इसके लिए कदम उठाने की बात कही है।
PunjabKesari
चंद्रन ने लिखा, ‘‘मैं हर बार अत्यंत दुखदायी इस जांच से गुजरकर बहुत आहत होती हूं... उम्मीद है कि मेरा संदेश राज्य और केंद्र सरकारों के प्राधिकारियों तक पहुंचेगा... और मैं इस मामले में तत्काल कदम उठाए जाने की अपेक्षा करती हूं।'' ऐसा प्रतीत होता है कि यह वीडियो हवाई अड्डे पर बनाया गया है। इसमें चंद्रन ने पहले अपना परिचय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत व्यक्तिगत आधार पर हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह बात कहना चाहती हूं। यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मेरी अपील है।'' अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरा नाम सुधा चंद्रन है, मैं पेशे से अभिनेत्री और नृत्यांगना हूं, जिसने एक कृत्रिम अंग के साथ नृत्य किया है और इतिहास रचा है तथा अपने देश को गौरवान्वित किया है।''


चंद्रन ने कहा कि उन्होंने हवाई अड्डा प्राधिकारियों से कई बार अनुरोध किया है, वे उनके कृत्रिम पैर की ‘ईटीडी' (विस्फोटकों का पता लगाने वाले उपकरण) से जांच करें, लेकिन वे हर बार उन्हें इसे निकालने के लिए कहते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘जब भी मैं पेशेवर यात्राओं पर जाती हूं, तो हर बार मुझे हवाई अड्डे पर रोका जाता है। मैं सुरक्षाकर्मियों से, सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग की ईटीडी जांच करें, तब भी वे चाहते हैं कि मैं अपना कृत्रिम अंग निकालूं और उन्हें दिखाऊं। क्या यह मानवीय रूप से संभव है मोदी जी?''

चंद्रन ने वीडियो में कहा, ‘‘मोदी जी मेरा आपसे अनुरोध है कि वरिष्ठ नागरिकों की तरह हमें भी एक कार्ड दिया जाए।'' चंद्रन ने 1981 में 16 वर्ष की आयु में अपना एक पैर गंवा दिया था। वह एक हादसे में घायल हो गई थीं, जिसके बाद चिकित्सकों को उनका पैर काटना पड़ा था। बाद में एक कृत्रिम ‘जयपुर फुट' की मदद से उन्होंने चलना शुरू किया। उसके बाद से वह एक पेशेवर नर्तकी के तौर पर प्रस्तुतियां देने के साथ-साथ फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों में अभिनय कर रही हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!