सीरियल ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावरों ने कश्मीर व केरल से ली ट्रेनिंगः श्रीलंका सेना

Edited By Tanuja,Updated: 04 May, 2019 10:38 AM

suicide bombers visited kashmir kerala for training sri lanka army

ईस्टर संडे पर 21 अप्रैल को देश में सिलसिलेवार बम धमाकों को लेकर श्रीलंका सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायक का कहना है कि इन हमलो को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावरों में से कुछ ने कश्मीर और केरल से ट्रंनिंग ली थी...

कोलंबोः ईस्टर संडे पर 21 अप्रैल को देश में सिलसिलेवार बम धमाकों को लेकर श्रीलंका सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायक का कहना है कि इन हमलो को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावरों में से कुछ ने कश्मीर और केरल से ट्रंनिंग ली थी । सेना प्रमुख ने आशंका जताई कि वह यहां आतंकी प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों के लिए आए थे। लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायक का पहले ऐसे वरिष्ठ अधिकारी हैं जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि आतंकियों ने भारत की यात्रा की थी। यह ऐसा लिंक है जिसकी धमाकों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।
PunjabKesari
सेनानायक ने कहा, 'हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार उन्होंने भारत के बंगलूरू, कश्मीर और केरल की यात्रा की है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इन यात्राओं के पीछे का उद्देश्य पता था तो उन्होंने कहा, 'यह किसी तरह के प्रशिक्षण के लिए या देश के बाहर मौजूद संगठनों के साथ लिंक स्थापित करने के लिए की गई यात्रा थी।' तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में आतंकवाद रोधी एजेंसियों जैसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापे मारे हैं। छापे में एनआईए ने कई लोगों को इस्लामिक स्टेट के साथ संदिग्ध लिंक होने की वजह से हिरासत में लिया है। आतंकी संगठन आईएस ने श्रीलंका हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
PunjabKesari
भारतीय अधिकारियों के अनुसार 2017 में दो आत्मघाती हमलावर भारत आए थे। भारतीय गृह मंत्रालय ने श्रीलंका सेना प्रमुख के बयान पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने कहा, 'श्रीलंका ने हमारे साथ इस तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है। महत्वपूर्ण बात यह है कि श्रीलंका सुरक्षा एजेंसियों ने खुद जांच के बाद इससे इनकार कर दिया था।' अभी तक भारतीय जांचकर्ताओं ने श्रीलंका धमाकों में कश्मीरी लिंक का जिक्र नहीं किया था। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि श्रीलंका धमाकों का मुख्य संदिग्ध जोकि इस्लामिक उपदेशक मौलवी जहरान बिन हाशिम है उसने भारत यात्रा की थी।
PunjabKesari
वह श्रीलंका में नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का नेता था। भारतीय अधिकारियों ने हाशिम की भारत यात्रा और वह किन लोगों के संपर्क में था इसे लेकर विवरण साझा करने से मना कर दिया है। एक अधिकारी का कहना है कि हाशिम शुरुआत में तमिलनाडु तौहीद जमात (टीएनटीजे) के साथ जुड़ा था लेकिन इस संस्था का आतंकी गतिविधियों में कोई हाथ नहीं था। उसने टीएनटीजे से नाता तोड़कर एनटीजे की स्थापना की थी। जहां उसने इस्लाम के हिंसक स्वरूप के बारे में प्रचारित करना शुरू कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!