सूर्य आज मिथुन राशि में, शेयर बाजार में आएंगे हिचकोले

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 15 Jun, 2019 10:07 AM

sun today in gemini

सूर्य हिंदू ज्योतिष में बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह है तथा वह ज्योतिष में सत्ता, पिता, राजशाही व सरकार को इंगित करता है। सूर्य एक दिन में एक डिग्री संचार करता है तथा एक राशि में सूर्य का भ्रमण लगभग एक महीने तक होता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालन्धर (धवन): सूर्य हिंदू ज्योतिष में बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह है तथा वह ज्योतिष में सत्ता, पिता, राजशाही व सरकार को इंगित करता है। सूर्य एक दिन में एक डिग्री संचार करता है तथा एक राशि में सूर्य का भ्रमण लगभग एक महीने तक होता है। पुरातन ज्योतिष के जानकार ज्योतिषी संजय चौधरी के अनुसार इस वर्ष सूर्य 15 जून को शाम 5.38 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे तथा 16 जुलाई 2019 तक इसी राशि में संचार करेंगे। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संचार होगा क्योंकि सूर्य मिथुन राशि में मंगल व राहू के साथ युती बनाएंगे। मिथुन राशि में सूर्य पर केतू तथा शनि की दृष्टि रहेगी। भारतीय कुंडली में सूर्य दूसरे घर में प्रवेश करने जा रहा है जोकि धन का घर माना जाता है। दूसरा घर शेयर बाजार का भी होता है। बुध इस घर में बुरी तरह से प्रभावित है इसलिए शेयर बाजार तथा करंसी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

PunjabKesari Sun today in Gemini

चौधरी ने कहा कि सूर्य की यहां पर शनि से विरोधता होगी क्योंकि दोनों ग्रहों के आमने-सामने दृष्टि होने से जनता तथा केंद्र सरकार के मध्य टकराव की स्थिति देखी जाएगी। इससे जनता तथा सत्ताधारी शासक दल के मध्य भारी अंतर सामने आ सकते हैं। मंगल तथा राहू डिग्री के हिसाब से एक-दूसरे के बराबर आ चुके हैं तथा उस पर शनि की दृष्टि है जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल आ सकता है। वहीं, मंगल व राहू की युती से देश में दुर्घटनाओं का योग भी बलवती होगा। सूर्य पर छाया ग्रह राहू का प्रभाव रहेगा। इससे कई मामलों में लोग अति-आत्मविश्वासी दिखाई देंगे तथा भारत की जी.डी.पी. के आंकड़े भी संदेह के घेरे में आ सकते हैं। सरकार भी आर्थिक फ्रंट पर घिरी हुई दिखाई देगी। 

PunjabKesari Sun today in Gemini

उन्होंने कहा कि आर्थिक फ्रंट पर केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा परन्तु इन कदमों को जनता पसंद नहीं करेगी। भारतीय कुंडली के लग्र स्वामी शुक्र भी मिथुन राशि में चलेंगे। यह स्थिति 28 जून से 23 जुलाई 2019 तक बनेगी। इस अवधि में भारत पर आतंकी हमलों या प्राकृतिक आपदाओं का अंदेशा हो सकता है। 

PunjabKesari Sun today in Gemini

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!