नवजोत सिंह सिद्धू पर सुनील जाखड़ का बड़ा ट्वीट, लिखा- Enough is Enough

Edited By rajesh kumar,Updated: 30 Sep, 2021 01:34 PM

sunil jakhar s big tweet on navjot singh sidhu wrote enough is enough

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। जाखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि, "अब बहुत हो गया है। सीएम की सत्ता को बार-बार कमजोर करने की कोशिशों पर विराम लगाएं।

पंजाब डेस्क: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। जाखड़ ने ट्वीट कर लिखा कि, "अब बहुत हो गया है। सीएम की सत्ता को बार-बार कमजोर करने की कोशिशों पर विराम लगाएं। एजी और डीजीपी के चयन पर लगाए जा रहे आरोप वास्तव में परिणाम देने के लिए सीएम और गृह मंत्री की ईमानदारी/क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। यह पैर नीचे रखने और हवा को साफ करने का समय है।"

Enough is enough. Put an end to attempts to undermine the authority of CM time and again. Aspersions being cast on selection of AG & DGP is actually questioning the integrity/competence of CM and Home Minister to deliver results. It’s time to put the foot down and clear the air.

— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) September 30, 2021

बता दें कि, पंजाब कांग्रेस में चल रहे संकट के बीच गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी से मिलने चंडीगढ़ आ रहे हैं। सिद्धू ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए दोपहर तीन बजे मैं चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन पहुंच रहा हूं। किसी भी तरह की चर्चा के लिए उनका स्वागत है।

PunjabKesari
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे। सिद्धू ने अमरिंदर सिंह के साथ नेतृत्व को लेकर खींचतान के बीच इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था। सिद्धू के इस्तीफे के कुछ ही घंटे बाद चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में 18 सदस्यीय नये मंत्रिमंडल में शामिल रजिया सुल्ताना ने भी पूर्व क्रिकेटर के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही पंजाब की कांग्रेस इकाई के महासचिव योगिन्दर ढिंगरा और कोषाध्यक्ष गुलजार इंदर चहल ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!