सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को SSC मामले में दिया निर्देश, 6 हफ्तों में जारी करे आदेश

Edited By Yaspal,Updated: 20 Apr, 2018 10:38 PM

supreme court directs center to ssc issue order in 6 weeks

प्रशांत भूषण द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं।

नेशनल डेस्कः प्रशांत भूषण द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एसएससी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितता की जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि एक सप्ताह के भीतर पूरे मामले के ड्राफ्ट को सौंपे और केंद्र सरकार इस मामले में 6 सप्ताह के अंदर मामले में उठाए गए मुद्दों पर आदेश जारी करे।

एसएससी मामले के मुख्य मुद्दों में पार्दर्शिता, बैकग्राउंड चेक और परीक्षा केंद्रों की स्थिति, ऑनलाइन केंद्रों की जानकारी, पश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के लीक होने की जांच कराना शामिल है। जिन सॉफ्टवेयरों के माध्यम से कॉपियों की जांच की जाती है, उनकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है, उसमें सुधार किया जाए।

बता दें कि एसएसटी टियर2 एग्जाम 17 से 22 फरवरी के बीच ऑनलाइन हुआ था। परीक्षा के पश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका लीक हो गई थी। जिसके बाद एसएससी अभ्यर्थियों ने देशभर में प्रदर्शन किया था। उनका कहना थआ कि परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक की वजह चयन आयोग में फैला करप्शन है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!