दिवाली से पहले SC का एक फैसला बना पटाखा व्यापारियों के लिए मुसीबत

Edited By Anil dev,Updated: 02 Nov, 2018 10:49 AM

supreme court diwali green fireworks delhi ncr harjeet singh chhabra

दिवाली की तारीख जहां तेजी से नजदीक आती जा रही है, वहीं पटाखा व्यापारियों के चेहरे खिलने की बजाय लटकते जा रहे हैं। मुनाफा कमाने के समय उन्हें ग्रीन पटाखों का इंतजार करना पड़ रहा है जोकि कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं।

नई दिल्ली(नवोदय टाइम्स): दिवाली की तारीख जहां तेजी से नजदीक आती जा रही है, वहीं पटाखा व्यापारियों के चेहरे खिलने की बजाय लटकते जा रहे हैं। मुनाफा कमाने के समय उन्हें ग्रीन पटाखों का इंतजार करना पड़ रहा है जोकि कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से साफ निर्देशित कर दिया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिवाली के दिन सिर्फ ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकते हैं लेकिन ग्रीन पटाखा आखिर है क्या? यह कोई भी बताने में समर्थ नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि यह ग्रीन पटाखे बना कौन रहा है और कहां से आएंगे इस बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

सदर बाजार क्रैकर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी हरजीत सिंह छाबड़ा से जब इस बाबत पूछा गया कि क्या ग्रीन पटाखे बाजारों में उपलब्ध हैं, तो उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखे होते क्या हैं यह पटाखा व्यापारियों को भी अभी तक पुलिस व प्रशासन की ओर से बताया नहीं गया है। यह पटाखे कहां से मिलेंगे और कब मिलेंगे इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जब भी पटाखा व्यापारी दुकान खोल रहे हैं पुलिस यह कह कर दुकानें बंद करवा दे रही है कि जल्द ही ग्रीन पटाखों की लिस्ट जारी की जाएगी। 

PunjabKesari

छाबड़ा का कहना है कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार दोपहर तक ग्रीन पटाखों की लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं जामा मस्जिद के पाईंवालान बाजार में मैजेस्ट्री क्रैकर्स वक्र्स के मालिक महेश्वर दयाल श्रीवास्तव का कहना है कि शायद आकार में छोटे पटाखों को ग्रीन पटाखा कहा जा रहा है जिससे कम धुआं निकलता है।महेश्वर दयाल का कहना है इसीलिए वो नया माल बिल्कुल भी नहीं खरीद रहे हैं क्योंकि पहले ही उनका काफी पैसा पिछले साल बर्बाद हो चुका है। दिवाली की जगह निकल ना जाए दिवाला: पटाखा व्यापारियों का कहना है कि ग्रीन पटाखों के चक्कर में पिछले साल के रखे पटाखे भी पुलिस बेचने नहीं दे रही है जिससे पटाखा व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। वहीं यदि समय अधिक हो जाएगा तो यह पटाखे खराब हो जाएंगे, जिससे व्यापारियों का दिवाली में दिवाला निकल जाएगा।

PunjabKesari

‘मेरी दिल्ली उत्सव’ आज से शुरू
एनएनएस मीडिया ग्रुप 13वां ‘मेरी दिल्ली उत्सव’ का आयोजन 2 नवम्बर से 4 नवम्बर तक दिल्ली हाट पीतमपुरा में कर रहा है। उत्सव का उद्घाटन 2 नवम्बर को डॉ. हर्षवर्धन करेंगे। यह दिल्ली का सबसे बड़ा दिवाली उत्सव होगा। उत्सव का मुख्य आकर्षण लाला सत्य नारायण गर्ग झज्जर वाले मानव कल्याण पुरस्कार वितरण समारोह और अर्पिता शाइनिंग स्टार अवाड्र्स जो 3 व 4 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक मस्ती, दलजीत कलसी, सुरेश कुमार चोपड़ा, सनम सिंह, अलीशा अरोड़ा, छन्नी मस्ताना, रसियनन एक्ट, ट्विंकल शर्मा इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!