SC की विजय माल्या को फटकार, पूछा- अब तक बैंकों को पैसा क्यों नहीं किया वापस?

Edited By vasudha,Updated: 20 Jan, 2020 12:24 PM

supreme court rebuked vijay mallya

बैंकों से लोन को लेकर डिफाल्टर हुए किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने  माल्या की संपत्ति जब्त किए जाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आपने अब तक बैंकों को एक पैसा भी वापस नहीं...

बिजनेस डेस्क: बैंकों से लोन को लेकर डिफाल्टर हुए किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने  माल्या की संपत्ति जब्त किए जाने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि आपने अब तक बैंकों को एक पैसा भी वापस नहीं किया है। इस मामले में जस्टिस आरएफ नरीमन ने खुद को सुनवाई अलग कर लिया है। 

PunjabKesari

माना जा रहा है कि जस्टिस नरीमन के पिता सीनियर एडवोकेट फली नरीमन आरोपी विजय माल्या के लिए दूसरे केस में पैरवी कर चुके हैं, जिसे लेकर उन्होंने इस सुनवाई से अलग होने का फैसला ​लिया। दरअसल 12 बैंकों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जब्त की गई विजय माल्या की संपत्ति बैंकों को देने की गुहार लगाई है. विजय माल्या ने इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है

PunjabKesari

बता दें कि माल्या 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाए बिना भारत से भाग गया था और वर्तमान में इंग्लैंड में प्रत्यर्पण संबंधी प्रक्रियाओं से गुजर रहा है। पिछले साल जनवरी में विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया था और धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों में उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!