गोधरा कांड मामला में SC ने कहा- फर्जी सबूत गढऩा गंभीर अपराध

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Aug, 2017 03:12 PM

supreme court said show fake evidence serious crime

सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा कांड के बाद 2002 में गुजरात में हुए दंगों से जुड़े झूठे सबूत गढऩे के मामले में सोमवार को सोशल एक्टिविस्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा कांड के बाद 2002 में गुजरात में हुए दंगों से जुड़े झूठे सबूत गढऩे के मामले में सोमवार को सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ से कई तीखे सवाल पूछे। तीस्ता अपने पुराने सहयोगी रईस खान पठान के खिलाफ जांच का विरोध कर रही हैं। शीर्ष अदालत पठान के खिलाफ जांच के मजिस्ट्रेट के आदेश को सही ठहराने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती देने वाली सीतलवाड़ और उनके एनजीओ की याचिका पर सुनवाई कर रही है। जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस अमिताव राय की पीठ ने कहा कि जिसने भी किया हो लेकिन यह गंभीर अपराध है। या तो सीतलवाड़ और उनका संगठन गलत है या फिर पठान गलत है, हम इसमें गौर करेंगे।

तीस्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पठान के खिलाफ जांच जारी रखने के लिए अपनाई गई प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा किम उसे अदालत का गवाह बनाने की उसकी याचिका पहले ही खारिज की जा चुकी है। हालांकि गुजरात सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता और पठान की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने कहा कि सीतलवाड़ और उनके संगठन का आपराधिक मामले में दखल का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि इसमें वे न तो निचली अदालत में और न ही उच्च न्यायालय में पक्षकार थे। इस मामले में संक्षिप्त सुनवाई के बाद पीठ ने इसे यह कहते हुये 21 अगस्त के लिए सूचीबद्ध कर दिया कि वह इस मामले के कानूनी पहलू पर विचार करेगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!