Whatsapp जासूसी मामले पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट (पढे़ं 2 दिसंबर की खास खबरें)

Edited By Yaspal,Updated: 02 Dec, 2019 01:56 AM

supreme court will hear today on whatsapp spying case

व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, पूर्व आरएसएस विचारक केएन गोविंदाचार्य ने इस मामले में याचिका

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): व्हाट्सएप जासूसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल, पूर्व आरएसएस विचारक केएन गोविंदाचार्य ने इस मामले में याचिका दाखिल की है। याचिका में व्हाट्सएप, फेसबुक और एनएसओ पर एफआईआर दर्ज करने और एनआईए को जांच के आदेश देने की मांग की गई।
PunjabKesari
दिल्ली पुलिस चलाएगी जागरूगता अभियान
दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई शहर के स्कूली बच्चों के लिए व्यापक साइबर जागरूकता और कंप्यूटर सुरक्षा कार्यक्रम का आज आयोजन करेगी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि "साइबर उदय: यूनिवर्सल डायरेक्ट अवेयरनेस इन यूथ" विषय पर एक घंटे का सत्र सोमवार सुबह शहर के नौ स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
PunjabKesari
स्वीडन के राजा-रानी आज पहुंचेंगे नई दिल्ली
स्वीडन के राजा-रानी राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ और रानी सिल्विया भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आज नई दिल्ली पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित परामर्श के मुताबिक शाही दंपति के यहां सुबह छह बजकर 55 मिनट पर पहुंचने की उम्मीद है। पूर्व में दिए गए परामर्श में कहा गया था कि उनके रविवार शाम को पहुंचने का कार्यक्रम है। इसमें कहा गया कि राजा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
PunjabKesari
राहुल गांधी आज करेंगे झारखंड में चुनाव प्रचार
झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज प्रदेश में पहली रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश के सिमडेगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस सीट से कांग्रेस के भूषण बारा का मुकाबला भाजपा के श्रद्धानंद बेसरा से है। झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और पहला चरण शनिवार को समाप्त हुआ।
PunjabKesari
सुभाष यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में कोडरमा से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी सुभाष यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी। सुभाष यादव ने अपने नामांकन को खारिज किये जाने के खिलाफ याचिका दायर की है। दरअसल, इससे पहले सुभाष यादव को झारखंड हाईकोर्ट से झटका लगा था।
PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!