सुप्रिया सुले पर पूर्व एनसीपी कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप

Edited By Yaspal,Updated: 18 Apr, 2019 07:18 PM

supriya sule accused of threatening former ncp worker

महाराष्ट्र की बारामति सीट से राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह भाजपा में शामिल होने वाले अपनी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता को कथित रूप से धमकाते हुए सुनी जा सकती हैं। हालांकि सुले ने..

पुणेः महाराष्ट्र की बारामति सीट से राकांपा उम्मीदवार सुप्रिया सुले का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह भाजपा में शामिल होने वाले अपनी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ता को कथित रूप से धमकाते हुए सुनी जा सकती हैं। हालांकि सुले ने ऐसी बातचीत से इनकार किया है।

ओडियो क्लिप वायरल
क्लिप में, सुले फोन पर भाजपा कार्यकर्ता राहुल शेवाले के कथित बयान का विरोध कर रही है जिसमें शेवाले ने कहा है कि वह जब राकांपा में थे तो पवार परिवार और सुले ने उनका अपमान किया था। उन्हें यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने उनका अपमान कब किया।

भाजपा नेता को धमकाया
राकांपा नेता ने कहा, ‘‘यह ठीक है कि आप भाजपा में शामिल हो गए लेकिन सुप्रिया सुले से पंगा नहीं लो। मैं ‘कॉन्ट्रेक्टर' नहीं हूं। मैं तुम्हारे घर आकर तुम्हें पीटूंगी। अगर तुमने मुझे बदनाम किया तो मैं मानहानि का मुकदमा कर दूंगी।'' शेवाले दावा कर रहा है कि अखबारों ने उसका गलत बयान छापा है।

सुले से जब पत्रकारों ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता से बातचीत होने से ही इनकार करते हुए कहा कि वह शेवाले के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!