सूरतः पीएम मोदी के बर्थडे पर बनाया 680 किलो का स्पेशल केक, जानिए क्या था खास

Edited By Seema Sharma,Updated: 18 Sep, 2018 12:13 PM

surat 680 kg special cake made on pm modi s birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सोमवार को हर राज्य में अलग-अलग ढंग से मनाया गया। जहां दिल्ली में उनके बर्थडे पर 568 किलो का लड्डू बनाया गया, वहीं पीएम के गृह राज्य गुजरात के सूरत शहर में 680 किलो और 68 मीटर लंबा केक काटा गया।

सूरतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सोमवार को हर राज्य में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने अलग-अलग ढंग से मनाया। जहां दिल्ली में उनके बर्थडे पर 568 किलो का लड्डू बनाया गया, वहीं पीएम के गृह राज्य गुजरात के सूरत शहर में 680 किलो और 68 मीटर लंबा केक काटा गया। सूरत की एक बेकरी ने इस केक को स्पेशल तौर पर मोदी के जन्मदिन के लिए तैयार किया था।
PunjabKesari
इस केक की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इस पर मोदी के अलग-अलग स्लोगन की थीम को डिजाइन किया गया था।
PunjabKesari
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'डिज़िटल इंडिया' से लेकर कई अलग थीम केक पर बनाई गई थी। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुए बच्चे को भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने सोने की अंगूठी उपहार में दी। पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी.सुंदरराजन ने मध्य चेन्नई के पुरासैवाक्कम में स्थित सरकारी पीएचसी में नवजात को सोने की अंगूठी दी। उन्होंने केंद्र में पिछले कुछ दिनों में जन्मे अन्य नवजातों को भी उपहार दिए।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!