सूरतः PM मोदी की लोगों से अपील- कड़े और बड़े फैसलों के लिए बहुमत की सरकार बनना जरूरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 Jan, 2019 03:32 PM

surat modi urges people to form government of majority

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा होने के कारण ही उनकी सरकार ने मात्र चार साल में कई बड़े फैसले कर देश को आगे बढ़ाया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से पूर्ण बहुमत की सरकार देने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा होने के कारण ही उनकी सरकार ने मात्र चार साल में कई बड़े फैसले कर देश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कांग्रेस का सीधे तौर पर नाम लिए बिना यह भी कहा कि छह दशक के अपने शासन के दौरान केवल अपनी चिंता करने वाले लोग अब उनका मजाक उड़ा रहे हैं पर वह इसकी परवाह किए बिना नया भारत बनाने में जुटे रहेंगे। मोदी ने आज यहां 354 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास और कई अन्य विकास योजनाओं के उद्घाटन अथवा शिलान्यास के मौके पर कहा कि उनकी सरकार की व्यापक योजना और बडे फैसलों के पीछे लोगों के वोट से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार थी।
PunjabKesariमोदी के संबोधन के खास अंश

  • देश में बदलाव आपकी वोट की ताकत के कारण हुआ मोदी की ताकत के कारण नहीं। तीस साल तक देश में अस्थिरता का दौर रहा।
  • त्रिशंकु सरकारें बनी और जोड़तोड़ वाली सरकारें चलाई गईं जिससे देश वहीं का वहीं अटक गया और कुछ बातों में तो पीछे चला गया।
  • पिछले साढ़े चार साल में हम आगे बढ़ रहे हैं तो उसका कारण यही है कि लोगों ने समझदारी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। इससे दुनिया में भी देश का नाम बढ़ा।
  • एक-एक मतदाता जब अपने वोट की ताकत समझता है तो देश कैसे बढ़ता है वह चार साढे चार साल में हमने देखा है।
  • हम सबका साथ और सबका विकास का मंत्र लेकर काम करने वाले हैं।
  • हम पुरानी व्यवस्था की पूरी कमियों को दूर करने तथा नया भारत बनाने मे पूरी ताकत से लगे हैं पर वहीं कुछ लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने बीते 6 दशक में देश की नहीं केवल अपनी चिंता की। वह लोग अब देश के विकास को देख नहीं पा रहे हैं।
  • हम उनकी परवाह किए बिना आगे बढने वाले हैं सकारात्मक कामों में ऊर्जा लगाने वाले हैं। दुनिया में दस सबसे तेजी से विकसित होने वाले शहर भारत में हैं और इनमें सबसे ऊपर सूरत है।

PunjabKesari

  • ये सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र बनने वाले हैं।
  • 1800 यात्री क्षमता वाले नये टर्मिनल के निर्माण के बाद गुजरात के तीसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट सूरत की यात्री क्षमता सालाना चार लाख से बढ कर 26 लाख हो जाएगी।
  • पूर्व में कांग्रेस सरकारों के समक्ष यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए गुहार लगानी पड़ती थी पर राजनीतिक बदइरादे के कारण इसकी अनुमति नहीं दी जाती थी। उनकी सरकार पूरे देश को एयर कनेक्टिविटी के जरिए जोड़ने में जुटी है।
  • अब तक 17 एयरपोर्ट अपग्रेड अथवा विस्तारित किए गए हैं।
  • अगले चार साल में 50 ऐसे हवाई अड्डे विकसित किए जाएंगे जो या तो सेवा में नहीं अथवा बहुमत कम उपयोग में हैं। उनका सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई मुसाफिरी कर सके।
  • सरकार अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और शेत्रुंजी डैम तक सी प्लेन चलाने की योजना पर भी काम कर रही है।
  • पूववर्ती कांग्रेस सरकार ने पासपोर्ट केंद्रों की संख्या 80 से बढ़ाकर 400 से अधिक तक पहुंचाया है। 350 रुपए में बिकने वाले एलईडी बल्ब की कीमत 40-50 रुपए तक लाया है। इससे सालाना साढ़े सोलह हजार करोड़ के बिजली बिल की बचत हुई है।
  • कांग्रेस के शासन के निर्धन लोगों के लिए बने 25 लाख घरों की जगह मात्र चार साल में एक करोड 30 लाख घर बनाए हैं। उनकी सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है।
  • नोटबंदी पर सवाल उठाने वालों को सस्ते हुई मकान की कीमतों और अन्य फायदों के बारे में पूछना चाहिए।
  • मुद्रा योजना के तहत सवा चार करोड़ लोगों ने पहली बार ऋण लिए हैं जो नए रोजगार के अवसरों के सृजन को दर्शाता है।


PunjabKesari

मोदी की दांडी यात्रा

  • प्रधानमंत्री का अगला गंतव्‍य गुजरात के नवसारी जिले में डांडी होगा।
  • मोदी यहां बापू की पुण्‍यतिथि पर राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे।
  • इस स्‍मारक में महात्‍मा गांधी और ऐतिहासिक डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्‍याग्रहियों की मूर्तियां हैं।
  • स्‍मारक में ऐतिहासिक 1930 की नमक यात्रा की विभिन्‍न घटनाओं और कहानियों को चित्रित करने वाले 24 भित्तिचित्र भी हैं।
  • नमक सत्‍याग्रह यात्रा को 1930 की दांडी यात्रा के नाम से अच्‍छी तरह जाना जाता है। भारत के स्‍वाधीनता आंदोलन के इतिहास में यह एक महत्‍वपूर्ण घटना है।

उल्लेखनीय है कि यह प्रधानमंत्री का इस माह गुजरात का दूसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 19 जनवरी, 2019 को सूरत का दौरा किया था, जब उन्‍होंने हजीरा में आर्मर्ड सिस्‍टम कॉप्‍लेक्‍स का लोकार्पण किया था। उन्‍होंने गुजरात के गांधीनगर में 17 और 18 जनवरी, 2019 को वाइब्रेंट गुजरात सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!