Surgical strike 2: इमरान ने बुलाई एमरजैंसी बैठकें, कहा-सेना और जनता हर स्थिति के लिए रहे तैयार

Edited By Tanuja,Updated: 26 Feb, 2019 03:57 PM

surgical strike 2 pak pm imran call emergency meeting

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित आतंकवादी अड्डों पर मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई स्वीकार करते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर विचार-विमर्श के लिए एक एमरजैंसी बैठक बुलाई ...

इस्लामाबादः भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित आतंकवादी अड्डों पर मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई स्वीकार करते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर विचार-विमर्श के लिए एक एमरजैंसी बैठक बुलाई है। इमरान खान ने अपनी सेना और जनता को हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।  सरकार ने 27 फरवरी को  संसद के विशेष सत्र के अलावा नैशनल कमांड अथारिटी की बैठक भी बुलाई है।
PunjabKesari
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय में मंगलवार को आपात परामर्शी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को आत्म रक्षा करने का अधिकार है और वह भारतीय कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा। श्री कुरैशी ने कहा,‘‘ हम विश्व को बताना चाहते हैं कि क्या घटित हो सकता है। भारत ने आज पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है।PunjabKesariभारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को यह अधिकार है कि वह आत्म रक्षा के लिए इसका माकूल जवाब दे।’’ जियो न्यूज के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने नेशनल असेंबली में एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खक्कान अब्बासी करेंगे। इसमें भारत की कार्रवाई का जवाब देने के लिए सलाह-मशविरा और योजना की तैयारी पर बातचीत होगी।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!