पाक ने भारतीय पायलट को लौटाने की रखी शर्त, भारत ने कहा- नहीं करेंगे सौदेबाजी

Edited By Tanuja,Updated: 28 Feb, 2019 02:58 PM

surgical strike 2 pakistan india qureshi

एक दिन पहले भारत से जंग न करने की बात करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज कहा कि वे शर्त पर भारतीय पायलट को छोड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें कि बुधवार को कुरैशी ने कहा कि उनका दे...

इस्लामाबाद: एक दिन पहले भारत से जंग न करने की बात करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज कहा कि वे एक शर्त पर भारतीय पायलट को छोड़ने के लिए तैयार हैं।  कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान इसके लिए फोन पर बातचीत के लिए राजी हैं । कुरैशी का कहना है कि दोनों देशों के बीच  माहौल ठीक होने तक  वे पायलट अभिनंदन को रिहा नहीं करेंगे।  कुरैशी की इस शर्त पर  भारत के विदेश मंत्रालय ने सख्त जबाव देते हुए कहा कि इस मामले में कोई सौदेबाजी नहीं की जाएगी और  पायलट को कुछ हुआ तो भारत द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

PunjabKesari
बता दें कि बुधवार को कुरैशी ने कहा कि उनका देश जंग नहीं चाहता है और उन्होंने भारत से सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए वार्ता की मेज पर आने का आह्वान किया। कुरैशी ने कहा, ‘‘ उनका हमला अपनी रक्षा करने के हमारे अधिकार, हमारी ईच्छाशक्ति और हमारी क्षमता को दर्शाता है। हम आशा करते हैं कि भारत सभी लंबित मुद्दों के हल के लिए वार्ता की मेज पर आएगा।’’ 
PunjabKesari
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय आतंकवाद निरोधक अभियान के जवाब में भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया लेकिन उसकी कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया । इससे पहले, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने दो भारतीय सैन्य विमानों को गिराकर भारत पर पलटवार किया। उसके अनुसार एक विमान उसके कब्जे वाले कश्मीर में गिरा जबकि दूसरा जम्मू कश्मीर में ।   

PunjabKesari  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!